दिल्ली वासियों की लाइफ में साल 2016 और ऑड-ईवन प्लान एक साथ दस्तक देने जा रहे हैं. ऑड-ईवन प्लान को लेकर एक ओर जहां कुछ कंपनी अपने कर्मचारियों की मदद करने के लिए पहल कर रही हैं वहीं कुछ लोगों को दिल्ली सरकार ने भी छूट दी है. लेकिन इनके अलावा भी दिल्ली के बहुत सारे लोगों को 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक ट्रायल के तौर पर शुरू होने जा रहे ऑड-ईवन प्लान से असुविधा हो सकती है.
अगर आपकी कंपनी या दिल्ली सरकार ने आपकी मदद नहीं की है तो हम आपको उन 10 मोबाइल एप्लीकेसन के बारे में बता रहे हैं, जो कि आपकी मदद कर सकते हैं.
1. जूमकार
जूमकार भारत की पहली ऐसी कंपनी है जो आपको कार किराए पर देती है जिसे आप खुद चलाकर जा सकते हैं. कंपनी अपने ग्राहकों को घंटों, दिनों, हफ्तों और महीनों के हिसाब से कार किराए पर देती है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, जिसका मुख्यालय बंगलुरु में हैं. फिलहाल यह कंपनी बंगलुरु के अलावा पुणे, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद में अपनी सेवाएं दे रही है.
2. राइड
राइड, आईबीबो ग्रुप का एप्लीकेशन है जो शहर के अंदर कारपूल की सुविधा उपलब्ध कराता है. यह कंपनी विशेष तौर पर महिलाओं के लिए भी कार उपलब्ध कराती है.
3. रेव
इस एप्लीकेशन की खासियत यह है कि यह आपके द्वारा बताई गई जगह पर ही आपको कार उपलब्ध कराता है और आपकी यात्रा समाप्त होने के बाद वहीं से रेव कार वापस ले लेता है.
4. जुगनू
जुगनू एप्लीकेशन आपको ऑटो रिक्शा उपलब्ध कराता है. अगर आपको ऑटो में यात्रा करनी है तो ये एप्लीकेशन आपके द्वारा रिक्वेस्ट भेजते ही आपके आसपास मौजूद ऑटो रिक्शा को संदेश भेज देता है. जिसके बाद आपके सबसे पास मौजूद ऑटो आपकी बताई गई जगह पर पहुंच जाता है. यह एप्लीकेशन आपको ऑटो ड्राइवर का नंबर भी उपलब्ध कराता है.
5. पूछो
पूछो एप्लीकेशन भी आपको ऑटो रिक्शा उपलब्ध कराता है. इसके साथ ही यह आपको दिल्ली के ओरेंज रुट की बसों के बारे में भी जानकारी देता है. यह एप्लीकेशन आपको बस में सीटों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी दे सकता है.
6. ऑटो एन कैब
ऑटो एन कैब एप्लीकेशन आपको नोएडा के साथ साथ गुड़गांव में भी अपनी सेवाएं देता है. इस एप्लीकेशन के जरिए भी आप ऑटो रिक्शा बुक कर सकते हैं.
7. वूडू
वूडू एप्लीकेशन आपको आपके आस-पास मौजूद ओला, उबर और टैक्सी फॉर स्योर जैसी सभी टैक्सी सर्विस की कैब के बारे में जानकारी देता है. जिससे आपको कैब भी मिल जाती है और आपका दूसरे टैक्सी सर्विस एप्लीकेशन पर सर्च करने का टाइम भी बचता है.
8. हैल्प चैट
हैल्प चैट एप्लीकेशन मैसेज के जरिए आपकी मदद करता है. यह एप्लीकेशन आपको ऑड/ईवन नियमों के बारे में विशेषज्ञों की राय दे सकता है. इसके साथ ही आप इस एप्लीकेशन के जरिए ओला और उबर कैब भी बुक करा सकते हैं.
9. उबर पूल
अगर आप अपने बॉस या सहकर्मियों के साथ कारपूल नहीं करना चाहते हैं तो उबरपूल ऐप आपकी मदद कर सकता है. इस एप्लीकेशन के जरिए आप कारपूल दे सकते हैं और इसमें जीपीएस आपकी मदद करता है. साथ ही आपकी कार में सफर करने वाले आपको हर सप्ताह भुगतान करेंगे जो कि सीधे आपके बैंक खाते में जमा कराया जाएगा.
10.फ्रैंडआईनीड
अगर आप कार पूल करने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो फ्रैंडआईनीड एप्लीकेशन आपकी मदद कर सकता है. इस ऐप के जरिए आप लोगों से टेक्स्ट या कॉल कर बात कर सकते हैं और अगर आप उनसे बात करके ठीक महसूस करते हैं तो आप उनके साथ कारपूल कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन में एसओएस फीचर भी दिया गया है, जिसे एक्टिवेट करने पर आपके आसपास मौजूद इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वालों को आपकी मदद के लिए संदेश चला जाता है.
अगर आप दूसरे एप्लीकेशन भी आजमाना चाहते हैं तो आप ओला, मेरू और वॉलर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको इसी तरह की सेवाएं उपलब्ध कराते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)