ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोन गर्म होने की शिकायत है क्या ? संभल जाइए और ये ट्रिक अपनाइए

अगर आपका फोन भी यूज करते हुए या चार्जिंग के समय तेज गर्म हो जाता है तो यह खबर आपके लिए है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले कुछ हफ्ते सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए काफी खराब रहे. कंपनी का हाल ही में लॉन्च हुआ गैलेक्सी नोट 7 इन दिनों अपनी फॉल्टी बैटरी की वजह से चर्चाओं में है. फॉल्टी बैटरी की वजह से फोन में आग लगने जैसी खबरें भी आ रही हैं. इससे पहले गैलेक्सी नोट 2 में भी एक फ्लाइट में आग लगने की खबर आई थी. वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी सोशल साइट पर सैमसंग की बैटरी की खराबी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में यह सब सैमसंग के लिए वाकई बुरी खबरें हैं.

गैलेक्सी नोट 7 में आ रही परेशानियों को देखते हुए सैमसंग ने दुनिया भर से 20 लाख फोन वापस मंगाए हैं.

आपकी बैटरी तो नहीं रिस्क पर?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के 20 लाख फोन में से करीब 100 के आसपास ऐसे मामले आए हैं, जिनमें आग लगने की बात आ चुकी है. बैटरी में आग लगने के मामले सिर्फ सैमसंग में ही नहीं आए हैं, बल्कि इससे पहले श्याओमी, माइक्रोमैक्स, जियो के लाइफ फोन और यहां तक कि आईफोन की बैटरी में भी आग लगने की खबरें सुर्खियों में रह चुकी है.

बैटरी को आग से ऐसे बचाएं

100 रुपए वाले चार्जर से बचें

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप अपने फोन को थर्ड पार्टी नॉन सर्टिफाइड चार्जर से चार्ज नहीं करेंगे. जो चार्जर आप सस्ते में अपने फोन के लिए खरीदते हैं, वे आपके लिए बेहद महंगे पड़ सकते हैं.

अपने फोन को ऐसे बचाएं हीट से

  • अपने फोन को ओवरचार्ज होने से बचाएं. कभी भी रात में अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोने न जाएं. बेहतर है कि अपने जागते हुए ही फोन को चार्ज करें.
  • यदि आप फोन चार्जिंग के लिए पावरबैंक का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी सर्टिफाइड पावरबैंक से ही फोन चार्ज करें.
  • यूएसबी केबल से एमरजेंसी केस में ही फोन चार्ज करें. फोन के साथ आए चार्जर से फोन चार्ज करना सबसे बेहतर है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×