ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑटो एक्‍सपो: फोर्ड मस्टैंग के शानदार 50 साल की कहानी

1964 में पहली बार आई फोर्ड मस्टैंग ऑटो एक्सपो 2016 से भारतीय बाजार में उतरने वाली है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पहली मस्टैंग 1964 में आई थी और इस कार को लेकर कंपनी काफी महत्वाकांक्षी थी. वे अगले 12 महीनों में 100,000 कारें बेचने की उम्मीद कर रहे थे और यह टारगेट उन्होंने सिर्फ 3 महीनों में ही पूरा कर लिया था.

पहली कार को आए 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक 90 लाख से ज्यादा मस्टैंग कारें बिक चुकी हैं. इस कार के फेसबुक पेज पर ही 80.2 लाख लाइक हैं और ये किसी भी पेज से ज्यादा हैं.

आखिर क्या है, जो इस कार को इतना खास बना देता है कि पांच दशक गुजरने के बावजूद यह सभी पीढ़ियों की पसंद बनी हुई है. चलिए एक बार फिर वहीं चलते हैं, जब इसकी शुरुआत हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1964 में आई मस्टैंग की पहली जेनरेशन को जबरदस्त सफलता मिली थी. इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर ब्रेक और बकेट सीट जैसी टेक्नोलॉजी के साथ-साथ ऐसा लुक भी था कि कार के शौकीनों को पहली नजर में ही इससे प्यार हो जाए.

सही अर्थों में एक ‘मसल कार’ कही जा सकने वाली इस कार की तर्ज पर आने वाले दशकों में कई कारें आने वाली थीं. लंबे बोनट, लो रुफलाइन और पीछे की ओर छोटे बूट वाली इस कार का इंजन इतनी तेज आवाज के साथ शुरू होता था, जैसे कोई रॉकेट लॉन्च हो रहा हो.

आप खुद ही सुनकर देख लीजिए वह दिलकश आवाज.

अगर आपने शुरुआती मस्टैंग चलाई हो, तो आपको पता होगा कि सड़क में गड्ढा या कोई और परेशानी आने पर आपको 10 किलोमीटर पहले से ही ब्रेक लगाना होता था.

यह कार इतनी पॉपुलर थी कि मिस्टर बॉन्ड को भी मस्टैंग चलाने वाली लड़कियां अच्छी लगती थीं.

60 और 70 के दशक के मशहूर अभिनेता स्टीव मैकक्वीन को फिल्म ‘बुलिट’ में अभिनय के लिए जबरदस्त प्रशंसा मिली थी.

पर उस फिल्म में निभाए गए उनके किरदार की तारीफ को किसी ने टक्कर दी थी, तो वो थी उस किरदार द्वारा चलाई गई मस्टैंग. फिल्म ‘बुलिट’ का कार चेज सीन सिनेमा के इतिहास के बेहतरीन कार चेज सीन में से एक है. यहां तक कि उस सीन के सामने आज की फिल्मों के कार चेज सीन भी शर्मिंदा हो जाएंगे.

आप भी यहां देख सकते हैं उस सीन के कुछ हिस्से.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्टैंग के बुखार ने रॉक एंड रोल के बादशाह चंक बेरी को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने अपनी ‘चैरी रेड मस्टैंग फोर्ड’ के लिए एक पूरा गाना ही बना डाला.

आने वाले कई सालों तक यह कार खास बनी रही. नीचे दिए गए मैगजीन कवर इस कार की लोकप्रियता के प्रमाण हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार चेज का फैशन भी कभी पुराना नहीं पड़ा. निकोलस केज ने भी ‘गॉन इन 60 सेकेण्ड्स’ के लिए मस्टैंग का ही चुनाव किया.

सिर्फ ओरिजिनल मस्टैंग ही लोगों की पहली पसंद नहीं थी. लोगों ने उसे अपनी जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाइ भी किया. हालांकि उसके लुक से छेड़छाड़ कोई नहीं करना चाहता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार की जर्नी अपने आप में एक दिलचस्प कहानी है.

करीब आधी सदी बीत जाने के बाद इस कार का राइट हैंड ड्राइव वर्जन भी आ चुका है. इसे ऑटो एक्सपो 2016 में भारत में लॉन्च किया जाएगा.

कीमत के बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हम उम्मीद करते हैं कि इसकी कीमत वाजिब रखी जाए, क्योंकि अधिक कीमत कार के शौकीनों को निराश ही करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×