ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इतना लंबा ट्वीट होगा मुमकिन

ट्व‍िटर ने उम्मीद जताई कि करैक्टर लिमिट बढ़ने से कई नए लोग ट्विटर से जुड़ेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आपको ट्विटर पर ट्वीट करते वक्त 140 करैक्टर लिमिट की वजह से जूझना पड़ता है, तो ये खबर आपके लिए है. ट्विटर ने ट्वीट की करैक्टर लिमिट को डबल करने का फैसला किया है. और अब आप 140 करैक्टर की जगह 280 करैक्टर्स के ट्वीट कर पाएंगे. ट्विटर ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,

क्या आपके ट्वीट 140 करैक्टर में फिट नहीं होते. हम छोटे ग्रुप के साथ कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. करैक्टर लिमिट 280 कर रहे हैं.

ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा कि जापानी, चीनी और कोरियाई लैंग्वेज में एक करैक्टर में दोगुनी जानकारी दी जा सकती है, लेकिन अंग्रेजी जैसी दूसरी भाषाओं में यह संभव नहीं होता है. ट्विटर ने डायग्राम के जरिए बताया-

जापानी लैंग्वेज में अधिकतर ट्वीट 15 करैक्टर में होते हैं, जबकि अंग्रेजी में 34 करैक्टर में होते हैं. रिसर्च में हमने पाया कि अंग्रेजी में ट्वीट करने वाले लोगों में इसे लेकर काफी निराशा है.
ट्व‍िटर ने उम्मीद जताई कि करैक्टर लिमिट बढ़ने से कई नए लोग ट्विटर से जुड़ेंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्व‍िटर ने उम्मीद जताई है कि करैक्टर लिमिट बढ़ने से कई नए लोग ट्विटर से जुड़ेंगे और अब ज्यादा से ज्यादा ट्वीट करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×