ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाइक के शौकीनों के लिए ऑटो एक्सपो की टॉप-5 बाइक्स

जानकार इस शो को कारों से ज्यादा बाइक के शौकीनों के लिए खास मान रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • 13वें ऑटो एक्सपो में है विदेशी बाइक्स का जलवा
  • बजाजा ऑटो, रॉयल एनफील्ड और हार्ले डेविडसन शो का हिस्सा नहीं
  • दुनिया भर के 20 ऑटो ब्रैंड हैं इस शो में मौजूद
  • जानकार इस शो को कारों से ज्यादा बाइक के शौकीनों के लिए खास मान रहे हैं

5 से 9 फरवरी तक चलने वाला दिल्ली ऑटो एक्सपो कार लवर्स के लिए जितना खास है, बाइकर्स के लिए भी यह उतना ही दिलचस्प है. ऑटो शो में अब तक कई बाइक्स के लॉन्च हो चुके हैं. हरेक लॉन्च को दूसरे की टक्कर का कहा जाए, तो शायद गलत नहीं होगा.

आपको बता दें कि इंडियन बाइकर्स की धड़कन समझे जाने वाले बजाजा ऑटो, रॉयल एनफील्ड और हार्ले डेविडसन जैसे ब्रैंड इस ऑटो शो का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन जो बाइक कंपनियां इस ऑटो शो के जरिए इंडिया में डेब्यू करने जा रही हैं, वो कहीं भी इंडियन ग्राहकों को उनके पसंदीदा ब्रैंड्स की कमी महसूस नहीं होने देती.

बहरहाल, 13वें ऑटो एक्सपो में हिस्सेदारी कर रहे दुनियाभर के 20 ऑटो ब्रैंड इस वक्त अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं. एक्सपो का दूसरा और तीसरा दिन भी कई लॉन्च लेकर आया. इनमें ज्यादा संख्या बाइक लॉन्च की रही, जिन्होंने लोगों को आकर्षित किया.

तो डालिए ऑटो एक्सपो में अब तक पेश की गईं बाइक्स में से टॉप-5 पर एक नजर...

1. होंडा नावी (मिनी बाइक)

होंडा का बेहद महत्वाकांक्षी व क्रांतिकारी प्रोडक्ट है नावी. कंपनी की मानें, तो यह एक स्कूटर और मोटरसाइकल का क्रॉस प्रोडक्ट है. इंजन का साइज है 110 सीसी. हाईट सामान्य मोटरसाइकल से जरा कम है. और इसकी कीमत एक सामान्य स्कूटर से भी हल्की. कंपनी ने नावी की कीमत रखी है 39,500 रुपए, जो इसे 13वें ऑटो एक्सपो का सबसे दिलचस्प प्रोडक्ट बनाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. यूएम मोटरसाइकल

कभी अफवाह उड़ी, तो कभी चर्चा हुई. और वह चर्चा होकर रह गई. लेकिन लोगों को हमेशा अमेरिकन मोटरसाइकल कंपनी यूएम मोटर्स की इंडिया में एंट्री का इंतजार रहा. अब ऑटो एक्सपो के जरिए यूएम मोटरसाइकल ने इंडिया में दस्तक दी है और लॉन्च की हैं अपनी रेंगेड सीरीज. इस सीरीज के 3 मॉडल कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारे हैं.

बाइक में 300 सीसी का इंजन लगा है और कीमत 1.49 से 1.69 लाख के बीच रखी गई है. बाइक्स के शौकीन इस मोटरसाइकल को इस कीमत में एक शानदार विकल्प मान रहे हैं. क्रूजिंग बाइक्स के सेगमेंट में यह मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड और हार्ले के मार्केट को टार्गेट करेगी.

3. डीएसके बैनेली

105 साल पुराने इतालवी सुपरबाइक मेकर डीएसके बैनेली ने भी इंडियन मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी इंडिया के सुपरबाइक मार्केट के 25 से 30 परसेंट हिस्से पर कब्जा करना चाहती है. इस इरादे को जाहिर करते हुए कंपनी ने इंडियन बाजार में 4 नई मोटरसाइकलें उतारने का प्लान बनाया है.

बाजार के बड़े हिस्से को फोकस करके तैयार की गईं पहली दो मोटरसाइकलें, टीएनटी135 और टॉर्नेडो 302 कंपनी ने ऑटो एक्सपो में पेश की हैं. बाकी दो को साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद समेत इंडिया में 15 नए शोरूम ओपन करना चाहती है.

4. ट्रायंफ मोटरसाइकल

ये है ब्रिटिश मार्काकंपनी ‘ट्रायंफ’. इंडियन मार्केट में इस कंपनी की एंट्री पहले ही हो गई थी. लेकिन अब तक ट्रायंफ को कोई खास पहचान आम भारतीय बाजार में नहीं मिल पाई. अब कंपनी लेकर आई है अपनी बाइक्स की नई रेट्रो रेंज. नाम है बॉनविल टी120. कंपनी ने इस बाइक की कीमत रखी है 8.7 लाख और साथ में लॉन्च की है एक और बाइक जिसका नाम है स्ट्रीट ट्विन. इसकी कीमत 6.8 लाख होगी.

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को मूलत: हार्लें क्लब के ग्राहकों को ध्यान में रखकर मार्केट में उतारा है.

5. यामाहा

यामाहा इस बार कुछ मजबूत और दमदार प्रोडक्ट लेकर आया है. इनमें सबसे खास है यामाहा की स्पोर्ट बाइक एमटी-09, जिसे दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जॉन अब्राहम ने. बाइक की कीमत (10.20 लाख) हालाकि थोड़ी ज्यादा है.

बाइक में फिट किया गया है 847 सीसी का इंजन और माइलेज है 19 किलोमीटर प्रति लीटर का. लेकिन इस बाइक के स्टाइल ने ऑटो एक्सपो में एक सनसनी पैदा कर रखी है, जो इस बाइक को सुपरबाइक ऑफ ऑटो एक्सपो-2016 का तमगा दिलाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×