ADVERTISEMENTREMOVE AD

जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर, वोडाफोन और आइडिया का हो सकता है विलय

जियो को चुनौती देने के लिए वोडाफोन इंडिया और आईडिया का हो सकता है विलय.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने भारतीय कारोबार को बढ़ाने के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आइडिया के साथ विलय करने पर विचार कर रही है.

अगर यह सौदा हो जाता है तो विलय के बाद बनी कंपनी टेलीकॉम इंडस्ट्री में एयरटेल को पीछे छोड़ते हुए देश की सबसे बड़ी इकाई बन जाएगी. इसके अलावा रिलायंस जियो से मिल रही लगातार चुनौती का मुकाबला भी किया जा सकेगा.

सीएलएसए की एक रिर्पोट के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया को मिलाकर बनने वाली नई कंपनी के पास 2018-19 तक मोबाइल बाजार की 43 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जिससे यह पहले नंबर पर पहुंच जाएगी.

वहीं दूसरे नंबर पर भारती एयरटेल के पास 33 फीसदी और रिलायंस जियो की 13 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन का कहना है, ‘‘अभी यह पक्का नहीं है कि इस सौदे पर सहमति बनेगी या नहीं और सौदे के समय के बारे में भी कुछ नहीं बताया जा सकता है.’’

अभी देश में एयरटेल 26.34 करोड़ ग्राहकों के साथ देश में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, वहीं वोडाफोन इंडिया 20.28 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरी और आइडिया 18.77 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

हचिसन के साथ वोडा का विवाद

भारत में 2007 में एंट्री के साथ वोडाफोन देश की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी बन गई है. वोडाफोन का हचिसन के साथ मोबाइल कारोबार के सौदे को लेकर सरकार के साथ विवाद चल रहा है. आयकर विभाग वोडाफोन से करीब दो अरब डॉलर से अधिक टैक्स की मांग कर रहा है.

-इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×