ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोयोटा से आगे नि‍कली फॉक्‍सवैगन, बेची 1.031 करोड़ कारें

फॉक्सवैगन ने साल 2016 में 1.03 करोड़ कारें बेची और 2015 के मुकाबले 2016 में 3.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने टोयोटा मोटर्स से दुनिया की बसे बड़ी वाहन कंपनी का खिताब छीनकर अपने नाम कर लिया है. फॉक्सवैगन ने साल 2016 में रिकॉर्ड 1.03 करोड़ कारों की बिक्री की और साल 2015 के मुकाबले साल 2016 में 3.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया.

 फॉक्सवैगन ने साल 2016 में 1.03 करोड़ कारें बेची और 2015 के मुकाबले 2016 में 3.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया

दूसरी ओर टोयोटा ने भी अपनी कारों की बिक्री को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. इसमें टोयोटा की सहयोगी कंपनी दहित्सू मोटर्स और हीनो मोर्ट्स के आंकड़े भी शामिल हैं. टोयोटा के मुताबिक, उसने साल 2016 में कुल 1,01,75,000 वाहनों की बिक्री की है. टोयोटा साल 2011-2015 तक दुनिया की सबसे बड़ी वाहन कंपनी बनी हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार साल से नंबर 1 थी टोयोटा

जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स पिछले चार साल से दुनिया की नंबर 1 कार कंपनी बनी हुई थी. हालांकि साल 2011 में टोयोटा जनरल मोटर्स से पीछे रह गई थी. उस वक्त जापान में आए भूकंप और सुनामी के चलते कंपनी का प्रोडक्शन प्रभावित हो गया था. टोयोटा की ग्लोबल सेल साल 2015 में 0.2 फीसदी ज्यादा रही थी.

 फॉक्सवैगन ने साल 2016 में 1.03 करोड़ कारें बेची और 2015 के मुकाबले 2016 में 3.8 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाया

इससे पहले जनरल मोटर्स ने सात दशक तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में राज किया था. बाद में साल 2008 में टोयोटा ने मार्केट में कैमरी उतारकर जनरल मोटर्स को पीछे छोड़ दिया था.

अब फॉक्सवैगन बनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी

साल 2016 में फॉक्सवैगन ने 1.031 करोड़ कारें बेची हैं. फॉस्वैगन के पास ऑडी, पॉर्चे, लैंबोरगिनी और स्कोडा जैसे ब्रांड्स हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×