WhatsApp ने अपनी 8वें जन्मदिन पर बड़ा फैसला लिया है. इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने आज सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान कंपनी ने भारत के डिजिटल कॉमर्स क्षेत्र में योगदान देने के संबंध में चर्चा की. मतलब साफ है कि अब WhatsApp देश के डिजिटल कॉमर्स सेक्टर में भी उतरने की तैयारी में हैं.
भारत में WhatsApp की बढ़ती पकड़ के बारें में एक्टन ने कहा-
भारत हमारे के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यहां 20 करोड़ व्हाट्सअप यूजर्स हैं. जो इस माध्यम से अपने दोस्तों, परिवार और समुदाय को जोड़ने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. व्हाट्सअप का हर फीचर सुरक्षित और विश्वसनीय है. यह डिजिटल इंडिया की पहल के अनुरूप है.
Whats App की पकड़ मजबूत
आपको बता दें कि आज व्हाट्सअप पर फेसबुक का मालिकाना हक है. व्हाट्सअप देश में अपनी दूसरी प्रतिद्विंदी चैट एप्लीकेशन्स हाइक, स्नैपचेट और वीबर से कहीं ज्यादा लोकप्रिय है. ऐसे में डिजिटल कॉमर्स में उतरना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
2017 में लॉन्च किए कई नए फीचर
कंपनी ने व्हाट्सअप स्टेटस के लिए नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के जरिए यूर्जस अपने स्टेटस में पिक्चर की जगह GIF तस्वीर या फिर वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. मतलब साफ है कि अब आप अपने दोस्तों को अपना स्टेटस वीडियो के जरिए भी बता सकेंगे. खास बात ये है कि ये स्टेटस 24 घंटों के बाद अपने आप प्रोफाइल से हट जाएगा. ये स्टेटस किसे दिखना चाहिए या किसे नहीं इसका विकल्प भी आपके पास होगा. यानी आप चुनिंदा लोगों को ही अपना स्टेटस भी दिखा सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)