251 रुपए में तो अच्छा वाला स्क्रीनगार्ड भी नहीं आता!
अब आप इस खबर पर कितना भी हैरान होइए लेकिन हकीकत यही है कि गुरुवार से 251 रुपए का ये स्मार्टफोन ऑनलाइन बिकने लगेगा. सुबह 6 बजे से सेल शुरू की जाएगी और कंपनी की वेबसाइट freedom251.com पर आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं.
18 फरवरी से 21 फरवरी तक ही आप इसे खरीद सकते हैं और डिलिवरी 30 जून तक की जाएगी.
क्या है कंपनी का दावा और फोन के फीचर्स?
- फ्रीडम 251 3जी सपोर्ट करता है.
- यह डुअल सिम है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.
- फोन के साथ एक साल की वारंटी भी.
- फोन की स्क्रीन 4 इंच की जो WVGA IPS को सपोर्ट करती है.
- देशभर में 650 सर्विस सेंटर होने का दावा.
- फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर.
- 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है.
- इंटरनल मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- फोटो खींचने के शौकीनों के लिए इसमें फ्रंट और बैक दोनों कैमरे हैं.
- फ्रंट कैमरा 0.3 जबकि बैक कैमरा 3.2 मेगापिक्सल से लैस.
कॉपीराइट उल्लंघन का मामला बन सकता है
फोन को जब आप देखेंगे तो ये आपको आईफोन की नकल लगेगा. साथ ही कुछ एप्स के आइकन बिल्कुल एप्पल वाले हैं.
दिल्ली में बिग लॉन्च
इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट में रक्षा मंत्री मनोहर पारिर्कर, मुरली मनोहर जोशी मौजूद रहेंगे. नोएडा की एक कंपनी दावा है कि प्रधानमंत्री के मेक एन इंडिया प्रोजेक्ट को ध्यान में रखकर यह फोन बनाया है. नोएडा की इस कंपनी ने मीडिया को बताया कि फोन की कीमत 251 रुपए रखी गई है और कंपनी पूरे दावे से ये कह रही है कि लांचिग से पहले किये गये सभी टेस्ट सफल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)