भारत में दिवाली आते ही चीनी दिया, फुलझड़ी, लाइट्स विरोध शुरू हो जाता है लेकिन इस दिवाली एक चीनी मोबाइल कंपनी की बल्ले बल्ले हो रही है.
जी हां चीनी मोबाइल ब्रांड शाओमी ने दावा किया है कि कंपनी ने सिर्फ 2 दिन में 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन भारत में बेच दिए हैं. मतलब हर मिनट शाओमी के करीब 300 से ज्यादा फोन बिके हैं.
शाओमी मोबाइल की ये धमाकेदार बिक्री दिवाली से ठीक पहले ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन के फेस्टिवल सेल में हुई हैं.
शाओमी के मुताबिक कंपनी ने पिछले साल फेस्टिवल सेल में करीब 18 दिन में 10 लाख फोन बेचे थे. लेकिन इस साल ये आंकड़ा सिर्फ 2 दिन में ही पूरा हो गया.
भारत में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन के मुताबिक,
जैसा की हमें जानकारी मिली है उससे मैं कह सकता हूं कि भारत में किसी भी ब्रांड ने आज तक 2 दिन में 10 लाख फोन नहीं बेचे होंगे.
साथ ही उन्होंने कहा, शाओमी पहली बार जुलाई 2014 में भारत में लॉन्च हुई थी. और इस 3 साल एक महीने के सफर में हम अब तक भारत में ढाई करोड़ फोन बेच चुके हैं. मनु जैन के मुताबिक इस तरह का रिकॉर्ड सेल भारत के मोबाइल फोन इंडस्ट्री में पहली बार हुआ है.
9 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में 8 शाओमी के
कंपनी ने दावा किया है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन के इस फेस्टिवल सेल में 9 बेस्ट फोन में से 8 शाओमी के हैं.
शाओमी फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर नंबर-1 ब्रांड है. अमेजन ग्रेट इंडिया शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान बेचा जाने वाले 9 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में 8 शाओमी के हैंमनु जैन
हाल ही में शाओमी ने 5 सितम्बर को भारत में अपना पहला ड्यूअल लेंस कैमरा स्मार्टफोन Mi A1 लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 14,999 रुपये है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)