IPL Jio Plan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच आज से शुरू होने जा रहे हैं. अगर आप आईपीएल देखने के लिए किसी अच्छे प्लान की तलाश कर रहे है. तो हम आपके लिये जियो के शानदार प्लान लेकर आए है.
Jio के प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्श फ्री मिल रहा हैं जिनमें यूजर्स फ्री में आईपीएल क्रिकेट मैच देख सकते हैं. बता दें कि आईपीएल के सभी मैचों का सीधा प्रसारण आप डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा.
अगर आपके पास अभी तक Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप Reliance Jio के इन चार खास प्लान्स से रिचार्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही जियो ने JioPhone यूजर्स के लिए एक नया Jio Cricket App लॉन्च किया है.
यह ऐप जियोफोन यूजर्स के लिए फ्री होगा. इस ऐप के जरिए JioPhone यूजर्स आसानी से क्रिकेट स्कोर चेक कर पाएंगे और इससे जुड़े क्विज में भाग लेकर इनाम जीत पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि Jio के किन प्लान्स के साथ आपको फ्री में आईपीएल (IPL) देखने का मौका मिल सकता है.
Jio के 401 रुपये में पाएं 90जीबी डेटा
जियो का 401 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको प्रतिदिन 3जीबी डेटा और एक्सट्रा 6जीबी डेटा मिलेगा, मतलब आप कुल 90जीबी डेटा का लाभ ले सकते हैं. रोज मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ ले सकते हैं.
598 रुपये मिलेगा कुल 112जीबी डेटा
जियो के 598 रुपये के इस प्लान में कुल 112जीबी डेटा और सबकुछ फ्री मिलेगा. इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और इसमें आपको प्रतिदिन 2जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेगा. रोज मिलने वाले डेटा के खत्म होने पर आप 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अनलिमिटेड डेटा का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Jio का 777 रुपये वाला प्लान
जियो के 777 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमे आपको प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा आप एक्स्ट्रा 5जीबी डेटा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. प्रतिदिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद आप 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Jio का 2599 रुपये वाला प्लान
जियो के 2599 रु वाले प्लान में साल भर के लिए सबकुछ फ्री है, इस प्लान में आपको 365 दिनों के लिए 740जीबी डेटा मिलेगा जिसमें प्रतिदिन 2जीबी डेटा और एक्स्ट्रा 10जीबी डेटा मिलेगा. रोज मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद आप 64 Kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इन सुविधाओं के अलावा आप इस प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार के साथ जियो के सभी ऐप्स जैसे जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज, जियोसिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)