ADVERTISEMENTREMOVE AD

TVS ने लॉन्च की नई Apache RR310, जानें बाइक के फीचर्स व कीमत

TVS Apache RR310: TVS मोटर ने Apache RR 310 का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

TVS मोटर ने Apache RR 310 का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नए वेरिएंट की कीमत 2,59,990 रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरु होती है.

बता दें साल 2017 में कंपनी ने पहली बार इस बाइक को पेश किया था, जिसके बाद साल 2020 में इसे BS6 मानकों के साथ अपडेट किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बाइक को पिछले साल अप्रैल माह में लॉन्च होना था, लेकिन Covid-19 की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

लॉन्च किए गए इस नए वर्जन में पिछले की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं. बाइक को आकर्षक लुक दिया गया, दमदार इंजन दिया गया व बिल्ड-टू-ऑर्डर प्रॉसेस का विकल्प दिया गया है.

यानी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार बाइक में बदलाव करवा सकते हैं. Apache RR 310 में 312cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 34 hp की दमदार पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Apache RR310 configuration cost

  • डायनेमिक किट- 12,000 रुपये

  • रेस किट- 5,000 रुपये

  • रेस रेप्लिका ग्राफिक्स- 4,500 रुपये

  • रेड अलॉय व्हील्स- 1,500 रुपये

ADVERTISEMENTREMOVE AD

TVS ने अपने नए मॉडल में ‘Build to Order’ (BTO) प्लेटफॉर्म पेश किया है जिसमें एक वेब कन्फिगरेटर और 'टीवीएस एस्पायर' स्मार्टफोन ऐप शामिल है. RR310 बीटीओ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाने वाली पहली मोटरसाइकिल है.

RR310 में दो कस्टमाइजेशन किट हैं, डायनेमिक किट और रेस किट इसके अलावा, ग्राहक अलग-अलग कलर विकल्प भी चुन सकते हैं. इस बाइक में एक नया Digi Doc फीचर दिया गया है. जिसमें ग्राहक वाहन के रजिस्ट्रेशन जैसे दस्तावेज सेव कर सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×