ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp पेमेंट से UPI भुगतान पर जल्द मिलेगा 'कैशबैक' कूपन, देखें डिटेल

WhatsApp Payments: WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

WhatsApp अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म WhatsApp Payments को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक फीचर पर काम कर रहा है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को भुगतान के 48 घंटों के भीतर व्हाट्सएप से कैशबैक मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका स्थित इंस्टेंट मैसेंजर अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पेमेंट्स के उपयोग को बढ़ावा देने के इस फीचर पर काम कर रहे है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस नए फीचर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

WABeta ने आगे कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि किन यूजर्स को कैशबैक का लाभ मिलेगा, या यह सुविधा केवल उन यूजर्स को मिलेगी जिन्होंने कभी व्हाट्सएप पेमेंट का उपयोग कर भुगतान नहीं किया है. इसकी आधिकारिक जानकारी घोषणा के बाद ही सामने आएगी.

WhatsApp Payments: WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है.

WhatsApp likely to introduce a new cashback feature.

(फोटो: WABeta)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. स्क्रीनशॉट में व्हाट्सएप चैट पर ऊपर की तरफ उपहार आइकन के साथ एक संदेश दिखता है जिसमें लिखा है "अपने अगले भुगतान पर कैशबैक प्राप्त करें".

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए है और 10 रुपये या उससे अधिक का कोई भी भुगतान कैशबैक कूपन के लिए योग्य हो सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाट्सएप पेमेंट को लॉन्च हुए कई दिन हो गए लेकिन पिछले कई दिनों से आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सएप चैट में ऊपर की तरफ पेमेंट के लिए नोटिफिकेशन दे रहा है.

बता दें व्हाट्सएप पे भी अन्य डिजिटल पेमेंट एप्स जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम जैसे ही काम करता है. लेकिन पिछले साल शुरू हुए इस पेमेंट सिस्टम कों ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं हो पाई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×