ADVERTISEMENTREMOVE AD

50MP कैमरे वाला Vivo T1 5G भारत में लॉन्च हुआ, जानें कीमत व फीचर्स

Vivo T1 5G: Vivo T1 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वालें मॉडल की भारत में कीमत 15,990 रुपये हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस तरह का फोन पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीवो टी1 5जी फोन की सेल 14 फरवरी से शुरू होगी, इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट व ऑफलाइन रिटेलर स्टोर से खरीद सकते हैं. Vivo स्मार्टफोन की खरीद पर HDFC बैंक के कार्ड धारक को इंट्रोडक्टरी 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

Vivo T1 5G की भारत में कीमत

Vivo T1 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वालें मॉडल की भारत में कीमत 15,990 रुपये हैं वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 16,990 रुपये और 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 19,990 रुपये है. यह स्मार्टफोन Rainbow Fantasy और Starlight Black कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Vivo T1 5G फोन के फीचर्स

  • वीवो टी1 5जी फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर चलता है.

  • फोन में 6.58 इंच का full-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है.

  • इसके अलावा, यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलती है.

  • फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दो 2-मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं.

  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • फोन की स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूअसबी टाइप-सी और यूएसबी ओटीजी मौजूद है.

  • सेंसर में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल जायरोस्कोप सेंसर, जीपीएस, बीडौ, ग्लोनास, गैलीलियो और क्यूजेडएसएस शामिल हैं.

  • फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

  • फोन का डायमेंशन 164x75.84x8.25mm और वजन 187 ग्राम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×