साल 2020 महामारी के अलावा डिजिटल इनोवेशन का साल रहा है. कोरोना वायरस की वजह से ऑफिसों का काम घर से होने लगा, तो मीटिंग्स के लिए ऑनलाइन चैट ऐप्स की जरूरत पड़ी. ऐसे में लोगों को सहारा मिला 'जूम' का. इसी साल एक और ऐप आया, जिसकी जानकारी लोगों को कम ही रही. इसका नाम है 'क्लबहाउस' (Clubhouse). लेकिन अब ये ऐप सुर्खियों में है और इसकी वजह है एलन मस्क. क्लबहाउट को ट्विटर का तोड़ भी माना जा रहा है, खास ये है कि यहां ट्रोल को कंट्रोल करने के तरीके भी हैं साथ ही नफरतियों की नो एंट्री का प्लान भी.
1 फरवरी को टेस्ला के फाउंडर मस्क ने क्लबहाउस को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि वो ऐप पर एक चैट करने वाले हैं. नतीजा ये हुआ कि चैट के समय क्लबहाउस पर कन्वर्सेशन रूम की लिमिट ही पार हो गई. मतलब कि मार्च 2020 में बना ऐप लगभग एक साल बाद पॉपुलर हो गया.
क्या है क्लबहाउस?
क्लबहाउस ऑडियो-चैट पर आधारित एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है. इसमें यूजर लोगों के बीच किसी भी मुद्दे पर चल रही बातचीत या इंटरव्यू को सुन सकते हैं. ये किसी लाइव पॉडकास्ट को सुनने जैसा है. इसे रोहन सेठ और पॉल डेविडसन ने लॉन्च किया है.
ये ऐप है तो सोशल नेटवर्किंग के लिए, लेकिन बाकियों से काफी अलग है. अलग होने की वजह इस्तेमाल करने के तरीके से जुड़ी है. क्लबहाउस को आप सीधे डाउनलोड करके, अकाउंट बनाकर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ये इनवाइट पर चलता है. मतलब कि ऐप का कोई मौजूदा यूजर आपको इसे जॉइन करने के लिए इनवाइट करेगा.
क्लबहाउस ऐप अभी सिर्फ एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS पर ही मौजूद है. आईफोन यूजर इसे एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन किसी बातचीत को सुनने के लिए इनवाइट मिलना जरूरी है.
कैसे करता है काम?
क्लबहाउस इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपना नाम और मोबाइल नंबर देना होता है. जब इस ऐप में लॉगिन करते हैं तो यूजर को टेक, बुक्स, बिजनेस, हेल्थ जैसे कई टॉपिक दिए जाते हैं. अपनी पसंद के टॉपिक चुनने पर आपको कन्वर्सेशन रूम और लोगों का विकल्प दिया जाता है, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.
इन्हें जॉइन तभी कर सकते हैं, जब कोई इनवाइट देगा. या फिर इनविटेशन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. रिक्वेस्ट मंजूर होने के बाद ही कोई कन्वर्सेशन सुन पाएंगे.
कन्वर्सेशन रूम को एक ऑडियो चैट या कॉन्फ्रेंस कॉल की तरह समझिए. इसमें कुछ लोग बात कर रहे होते हैं और ज्यादातर सुन रहे होते हैं. कन्वर्सेशन खत्म होने के बाद रूम बंद हो जाता है, मतलब कि वो चैट खत्म हो जाती है. कोई ऑडियो रिकॉर्ड नहीं होता है.
इन कन्वर्सेशन रूम का नियंत्रण एक मॉडरेटर के पास होता है. अगर किसी यूजर को अपनी बात कहनी है तो 'हाथ उठाने' का विकल्प होता है. मॉडरेटर चाहेगा तो यूजर को बात रखने की मंजूरी देगा वरना यूजर नहीं कह पाएगा.
मस्क ने कर दिया पॉपुलर
एलन मस्क ने 1 फरवरी को क्लबहाउस पर अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी रॉबिनहुड के सीईओ व्लाद तेनेव से ऑडियो चैट की थी. इसके बारे में मस्क ने ट्वीट किया था. कन्वर्सेशन रूम की लिमिट 5000 लोगों की है, लेकिन मस्क के चैट रूम में इससे ज्यादा लोग पहुंच गए थे.
एक यूजर ने इस चैट रूम की बातें YouTube पर लाइव-स्ट्रीम कर दी थी. जिसके बाद क्लबहाउस की पॉपुलैरिटी में इजाफा देखने को मिला है.
मई 2020 में इस ऐप के करीब 1500 यूजर थे, लेकिन 1 फरवरी 2021 तक ये आंकड़ा 2 मिलियन पहुंच चुका है. उस समय इसकी वैल्यूएशन 100 मिलियन डॉलर थी और अब इसकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर पहुंच गई है. अब क्लबहाउस को यूनिकॉर्न स्टार्टअप में गिना जा रहा है. भारत में भी अब ये पॉपुलर हो रहा है. देश में अभी तक इसे 12,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
चीन में इस ऐप की पॉपुलैरिटी इस कदर है कि इसके इनवाइट कोड Xianyu और Taobao जैसी वेबसाइट पर बेचे जा रहे हैं. चीन में बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह इसे अभी ब्लॉक नहीं किया गया है.
जल्दी ही सब कर पाएंगे इस्तेमाल!
फिलहाल क्लबहाउस सिर्फ iOS पर मौजूद है लेकिन जल्दी ही इसके एंड्रॉइड पर भी आने की उम्मीद है. 24 जनवरी को रोहन सेठ और पॉल डेविडसन ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि उनका '2021 का लक्ष्य ऐप की बीटा स्टेज पार करना है, जिससे वो पूरी दुनिया के लिए क्लबहाउस को खोल सकें.'
ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में डेविडसन ने बताया कि क्लबहाउस 'क्रिएटर्स को पावर' देता है. डेविडसन ने कहा, "अगर चैट रूम क्रिएटर पब्लिक कन्वर्सेशन चाहता है तो वो भी कर सकता है और अगर कन्वर्सेशन प्राइवेट रखना चाहते हैं तो नियंत्रण उसके ही पास है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)