ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया की सबसे लंबी कार: स्विमिंग पूल- हेलीपैड की सुविधा, दोनों तरफ से चलती है

Longest car in the world: इसमें 75 से अधिक लोग बैठ सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया की सबसे लंबी कार (Longest car in the world) ‘द अमेरिकन ड्रीम’ सुपर लिमो के नाम से जानी जाती है. इस कार की लंबाई 100 फीट और 1.5 इंच (30.54 मीटर) है, जिसे मूल रूप से 35 साल पहले बनाया गया था. इस कार में सभी लक्जरी सुविधाएं शामिल की गई हैं, जिसमें मिनी-गोल्फ कोर्स, हेलीपैड और यहां तक ​​कि एक डाइविंग बोर्ड के साथ एक स्विमिंग पूल भी शामिल है. इस साल 1 मार्च को लिमो को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की मान्यता दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
26 पहियों वाली इस कार ‘लिमो’ को दोनों तरफ से चलाया जा सकता है और इसमें 75 से अधिक लोगों को बैठाया जा सकता है.

प्रसिद्ध कार कस्टमाइजर जे ओहरबर्ग द्वारा 1986 में कैलिफोर्निया के बरबैंक में बनाई गई 'द अमेरिकन ड्रीम' कार मूल रूप से 60 फीट (18.28 मीटर) लंबी थी और इसमें आगे और पीछे V8 इंजन लगे हुए थे. कई सालों तक पड़ी रहने के बाद अब इस कार को मोडिफाई किया गया है, जिसके बाद यह फिर से चर्चा में आ गई है.

बाद में इस कार ‘लिमो’ को 100 फीट (30.5 मीटर) तक बढ़ा दिया और इसको eBay पर लिस्ट किया गया. इसके बाद ये दो बार बेची गई. मौजूदा वक्त में इसके ओनर माइकल डेजर हैं. उन्होंने इस कार को कितनी कीमत में खरीदा इस बात की जानकारी नहीं है.

0

इसकी लंबाई को बढ़ाए जाने के बाद यह दुनिया की सबसे लंबी कार है. इस प्रोजेक्ट में पूरे तीन साल लगे, जिसमें 2 लाख 50 हजार डॉलर की लागत लगी.

बता दें कि सबसे लंबी कार लिमो को सिनेमाई प्रस्तुतियों के लिए कई बार किराए पर भी लिया जा चुका है. इसके अलावा कई फिल्मों में भी इसे दिखाया जा चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×