ADVERTISEMENTREMOVE AD

Xiaomi 12 Pro Launch event today: कब, कहां, कैसे देखें Live Streaming

Xiaomi Launch event: यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Xiaomi 12 Pro, Xiaomi Pad 5 India launch today: Xiaomi आज 27 अप्रैल को भारत में एक इवेंट आयोजित कर अपने कई नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाने वाला है, जिनमें Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi Pad 5 और Xiaomi Smart TV 5A जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं. इन डिवाइसेज को लेकर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है. Xiaomi 12 Pro पहले ही चीनी में पेश किया जा चुका है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है. वहीं, कंपनी के Smart TV 5A की बात करें तो यह पिछले साल आए Mi TV 4A का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा, जिसमें कंपनी ने कई नए बदलाव किए हैं. इसके अलावा कंपनी Xiaomi Pad 5 को भी आज लॉन्च करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Xiaomi: यहां देखें लाइवस्ट्रीम

Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi Pad 5 और Xiaomi Smart TV 5A का फ्लैगशिप इवेंट आज यानि 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगा. इसकी लाइवस्ट्रीम कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.

Xiaomi 12 Pro 5G

  • फोन में 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही, फोन के डिस्प्ले में 2K रेजलूशन (3200 x 1440 पिक्सल) और HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा.

  • Xiaomi 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ मिलता है.

  • फोन में 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा.

  • फोन में 4,600mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड, 50W वायरलेस, 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग दिया गया है.

  • Xiaomi का यह डिवाइस Android 12 पर आधारित MIUI 13 स्किन के साथ आएगा.

  • Xiaomi 12 Pro के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे, प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) को सपोर्ट करता है, साथ ही, फोन में 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है, जो 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करेगा.

  • सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Xiaomi Pad 5

  • शाओमी पैड 5 में 11 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, इसके डिस्प्ले में 2560 × 1600 पिक्सल रेजलूशन का सपोर्ट मिल सकता है.

  • Xiaomi Pad 5 में 8,720mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

  • पैड में Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

  • फोन में, 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा.

  • कैमरे की बात करें तो बैक में 13MP का कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Xiaomi Smart TV 5A

Xiaomi Smart TV 5A स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है. कंपनी ने अभी तक कीमत व फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन सामने आई लीक्स के अनुसार इसमें Cortex-A55 cores दिए जा सकते हैं. साथ ही टीवी में शानदार डिस्प्ले और स्पीकर की सुविधा मिलेगी. इस स्मार्ट टीवी को तीन स्क्रीन ऑप्शन्स- 32 इंच, 43 इंच और 55 इंच में पेश किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×