ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस जियो 4G पर डेटा सस्ता जरूर है पर कौड़ियों के दाम नहीं!

अगर 50 रुपये में 1 जीबी डाटा वाली बात सुनकर जियो का सिम खरीद रहे हों तो पहले ये रिपोर्ट पढ़ लें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

रिलायंस जियो 4G के प्रीपेड सिम पर डाटा रेट्स 1 जनवरी, 2017 के बाद

  • 28 दिनों के लिए 1.3GB डाटा 149 (मंथली पैक)+151 (टॉपअप) यानी 300 रुपये में मिलेगा
    अनलिमिटेड 4G डाटा सिर्फ रात 2 बजे से 5 बजे के बीच
  • जियो वाई-फाई स्पॉट्स पर 149 रुपये के प्लान पर 700 एमबी डाटा फ्री, इसके बाद वाई-फाई यूसेज के लिए 50 रुपये में 1 जीबी डाटा मिलेगा
  • डाटा स्पीड एक दिन में 4जीबी डाटा खर्च होने पर 128 KBPS तक घट जाएगी
  • स्टूडेंट्स को आईकार्ड दिखाने पर 25% ज्यादा 4G और वाई-फाई डाटा मिलेगा

रिलायंस जियो 4G में 50 रुपये में 1 जीबी डाटा, यही नहीं वॉयस कॉल्स भी फ्री. ये ऑफर सुनते ही आप या तो अब तक जियो 4G सिम ले चुके होंगे या लेने की तैयारी कर रहे होंगे.

लेकिन...जरा रुकिए. जियो के सबसे सस्ता डाटा देने के ऐलान के पीछे की कहानी यहां है. रिलायंस ने 1 जनवरी, 2017 के बाद से अपनी सर्विसेज इन प्लान्स के आधार पर जियो 4जी (प्रीपेड) की सर्विसेज लेनी होंगी.

रिलायंस जियो की वेबसाइट कहती है कि प्रीपेड सिम पर 149 रुपये में 28 दिनों के लिए 0.3 जीबी डाटा मिलेगा. इसका मतलब 300 एमबी- 4G LTE डाटा. इसके बाद अगर आप बिना टॉप अप कराए इंटरनेट यूज करते हैं तो एक जीबी डाटा के लिए देने होंगे 250 रुपये. इस दौरान आपकी कॉलिंग पल्स 10केबी के हिसाब से चलेगी. होम और नेशनल रोमिंग में लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल्स फ्री रहेंगी. होम और नेशनल रोमिंग में एसटीडी और वीडियो कॉल्स पर डाटा कटेगा. 100 लोकल और नेशनल एसएमएस फ्री मिलेंगे.
रिलायंस जिओ 4G के डाटा प्लान में आपके मोबाइल पर यूज करने के लिए 50 रुपए में एक जीबी डाटा देने का जिक्र नहीं है
ये टैरिफ बताता है कि 50 रुपये में एक जीबी डाटा सिर्फ वाई-फाई स्पॉट्स पर यूज किया जा सकता है. यही नहीं वॉयस कॉल्स फ्री नहीं है, वाइस कॉल करेंगे तो आपके डाटा पैक से कुछ केबी डाटा खर्च होगा.

इसका मतलब ये है कि 28 दिन के लिए आपको 149 या 499 में से कोई एक प्लान चुनना होगा. क्योंकि, फर्स्ट रिचार्ज पर आप 19, 129 और 299 में से कोई भी प्लान नहीं चुन सकते.

ऐसे में अगर आप 149 रुपये वाला प्लान चुनते हैं तो आपको 300 एमबी के बाद बिना टॉपअप कराए 1 जीबी डाटा यूज करने के लिए 250 रुपये देने होंगे.

ये रेट्स 1 जनवरी, 2017 से लागू होंगे.

अब मान लेते हैं कि आप 300 एमबी खर्च करने के बाद टॉप अप कराते हैं तो आपको 151 रुपये में 1 जीबी, 251 रुपये में 2 जीबी और 451 रुपये में 4 जीबी डाटा मिलेगा.

इसके साथ ही 1 जीबी वाई-फाई डाटा भी मिलेगा. ये वाई-फाई डाटा आप तब यूज कर पाएंगे जब आप रिलायंस जियो के वाई-फाई स्पॉट्स पर इंटरनेट यूज करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसका मतलब है ये कि आप अपने फोन पर उन कीमतों से थोड़ी कम कीमतों पर ही इंटरनेट यूज कर पाएंगे जिन कीमतों पर फिलहाल कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×