ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस जियो का 4G सुपरहिट- ये फीचर्स भी हैं गजब के

जियो में इंटरनेट के अलावा भी बहुत कुछ है- पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिलायंस जियो में सिर्फ बुलेट सी रफ्तार वाली 4जी स्पीड ही नहीं और भी कई शानदार खासियत हैं. क्या आपने माई जियो एप्प चेक किया है? आप जानते भी हैं कि 2017 के आखिर तक आपको फ्री म्यूजिक और फ्री मूवीज का बेहद ही शानदार ऑफर है.

भारत में अब ऑनलाइन बाजार बढ़ रहा है, खासकर मोबाइल पर आपके रोजमर्रा की हर चीज होने लगी है. अब हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स को ही ले लीजिए.

लेकिन जियो सिनेमा की तुलना अगर आप नेटफ्लिक्स से करें या फिर जियो म्यूजिक की तुलना आप गाना से करें तो ये इतना आसान नहीं हैं.

रिलायंस जियो के पास घरेलू प्रोडक्शन हाउस का बेनिफिट भी है. तभी तो बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में जियो पर फ्री में हैं और दूसरी कंपनियों जूझती रहती हैं.

फ्री में रिलायंस जियो का म्यूजिक और मूवी फीचर कैसा है? खासकर तब जब अगर डेटा के पैसे जियो लेने भी लगेगा तो ये सारी फीचर्स फ्री होंगे.

जियो सिनेमा

जियो में इंटरनेट के अलावा भी बहुत कुछ है- पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट
(फोटो: Jio Cinema Screengrab)

जियो सिनेमा का कंटेट हर दूसरे तीसरे दिन बदल जाता है. इस एप्प को काफी अच्छे तरीके से विकसित किया गया है. आपको इसमें सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की ही लिस्ट नहीं मिलेगी बल्कि आप हॉलीवुड फिल्मों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. जैसे वॉल स्ट्रीट, द एक्सपैंडेबल्स और भी बहुत सी फिल्में.

जियो में इंटरनेट के अलावा भी बहुत कुछ है- पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट
(फोटो: Jio Cinema Screengrab)

इसके अलावा आपके पास सदाबहार टीवी सीरीज जैसे 'ग्रे एनेटॉमी' और एनिमेटिड मूवीज देखने का भी ऑपशन है.

जियो में इंटरनेट के अलावा भी बहुत कुछ है- पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट
(फोटो: Jio Cinema Screengrab)

जियो सिनेमा में आपको सिर्फ मूवी देखने के लिए सिर्फ 5 सेकेंड का बफर करना पड़ेगा. वो भी मूवी की क्वालिटी पर निर्भर है.

जियो में इंटरनेट के अलावा भी बहुत कुछ है- पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट
(फोटो: Jio Cinema Screengrab)

अगर आप जियो नेटवर्क पर नेट चला रहे हैं तो इस एप्प में आपको साइन करने की भी जरूरत नहीं है. हम आपको सलाह भी यही देंगे की आप इसको होम नेटवर्क पर ही चलाएं. हमारा अनुभव तो एप के साथ काफी बेहतर रहा और उम्मीद है कि इसमें आने वाले दिनों में और भी डेवलपमेंट देखने को मिलेंगे.

जियो म्यूजिक

जियो में इंटरनेट के अलावा भी बहुत कुछ है- पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट
(फोटो: Jio Music Screengrab)

भारत में बहुत ही कम म्यूजिक एप्प हैं. गाना और सावन जैसी एप्प मार्केट में उपलब्ध हैं. लेकिन इस तरह की एप्प में आपके पास गाने डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं है, जबकि जियो म्यूजिक में आप गाने स्ट्रीम करने के साथ साथ इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

जियो में इंटरनेट के अलावा भी बहुत कुछ है- पढ़िए हमारी ये रिपोर्ट
(फोटो: Jio Music Screengrab)

जियो म्यूजिक की प्लेलिस्ट खासा प्रभावी नहीं है. हालांकी कंपनी ज्यादा से ज्यादा गाने इसमें लाने की कोशिश कर रही है. लेकिन आपको यहां इंग्लिश, बॉलीवुड, मराठी और तमिल भाषाओं में गानों की वराइटी सुनने को मिल जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×