ADVERTISEMENTREMOVE AD

होंडा सिटी का नया अवतार लॉन्च, जानिए क्या हैं नए फीचर्स और कीमत

होंडा ने सिटी का फेसलिफ्ट अवतार की कीमत 8.50 लाख रुपए है, जो 13.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

होंडा ने सिटी सेडान का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये है, जो 13.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

ये पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी. इसका मुकबला मारुति सुज़ुकी सियाज, फॉक्सवेगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई होंडा सिटी के वेरिएंट और कीमत

होंडा ने सिटी  का फेसलिफ्ट अवतार की  कीमत 8.50 लाख रुपए है, जो 13.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 

खासियतें

डिजाइन

होंडा ने सिटी  का फेसलिफ्ट अवतार की  कीमत 8.50 लाख रुपए है, जो 13.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 

फेसलिफ्ट सिटी के अगले हिस्से पर सबसे ज्यादा काम हुआ है. इसकी फ्रंट ग्रिल पहले से बड़ी और एयरडैम पहले से ज्यादा चौड़े हैं. नई सिटी के हेडलैंप यूनिट में भी बदलाव हुए हैं, इसमें नए एलईडी हेडलैंप्स को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ दिया गया है. फॉग लैंप्स में भी एलईडी बल्ब इस्तेमाल किए गए हैं. इसका आगे का बम्पर भी नया है. साइड में 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं. पीछे की तरफ स्पॉइलर पर एलईडी ब्रेक लाइट और एलईडी टेल लाइटें दी गई हैं. पिछले बम्पर के डिजाइन में भी कुछ बदलाव हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केबिन

होंडा ने सिटी  का फेसलिफ्ट अवतार की  कीमत 8.50 लाख रुपए है, जो 13.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 

यहां भी कुछ नए बदलाव हुए हैं. नई सिटी में नेविगेशन, मिररलिंक, वॉइस रिकग्निशन और रियर व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम 1.5 जीबी की स्टोरेज के साथ दिया गया है. नई सिटी में टच फंक्शन वाली सनरूफ दी गई है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक वाइपर, छह एयरबैग (ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टन) क्रूज कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स और इंटीरियर एलईडी लाइट भी मिलेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंजन

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं. पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन दिया गया है, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है. डीजल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन दिया गया है, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है.

होंडा ने सिटी  का फेसलिफ्ट अवतार की  कीमत 8.50 लाख रुपए है, जो 13.57 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. 

नई सिटी के बेस वेरिएंट एस में केवल पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि ऊपर वाले वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल का विकल्प दिया गया है. वी और वीएक्स (पेट्रोल) में मैनुअल और ऑटोमैटिक की सुविधा दी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट जेडएक्स (पेट्रोल) में केवल सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×