ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिनटों में बनेगा पैन कार्ड, एक ऐप के जरिए भर पाएंगे इनकम टैक्स!

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट चंद मिनटों में पैन कार्ड जारी करने का फॉर्मूला भी शुरू करने जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने और टैक्स पेयर की जिंदगी आसान बनाने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब एक ऐप डेवलप करने जा रहा है. इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन से मिनटों में इनकम टैक्स भर कर सकते हैं.

ये ही नहीं, इनकम टैक्स विभाग एक मिनट में पैन कार्ड जारी करने के फॉर्मूले पर भी काम कर रहा है, जिसके जरिए अब पैन कार्ड नंबर मिनटों में मिल सकेगा. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) आधार ई-केवाईसी सुविधा का इस्तेमाल करते हुए रियल टाइम बेसिस पर पैन जारी करने की दिशा में काम कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस ऐप के जरिए ऑनलाइन टैक्स पेमेंट में मदद मिलेगी, जिससे पैन के लिए आवेदन करने, अपने रिटर्न की ताजा जानकारी लेने जैसी सुविधाएं भी होंगी.

हालांकि टैक्स डिपार्टमेंट अपने पोर्टल के जरिए कई ऑनलाइन सुविधाएं देता है, लेकिन इस ऐप को शुरू करने का सबसे बड़ा मकसद सीनियर सिटिजन के साथ-साथ युवाओं की जिंदगी आसान बनाना है.

सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ सिस्टम की देखरेख में सीबीडीटी में दोनों प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है.

सरकारी अंकड़ों के मुताबिक, देश में तकरीबन हर साल 2.5 करोड़ लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं और हमारे देश में 25 करोड़ पैन कार्डधारक हैं  

इस कदम से जहां कंपनियों और आम आदमी को रियल टाइम में पैन कार्ड दिया जा सकेगा, वहीं टैक्स विभाग अब पैन कार्ड का इस्तेमाल कारोबारी की पहचान के लिए भी कर सकेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×