ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन पेश किए हैं. लॉन्च किए गए एचटीसी यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले मॉडल्स मार्च के पहले हफ्ते में उपलब्ध होंगे.
कंपनी का कहना है कि-
दोनों स्मार्टफोन में एचटीसी सेंस कैंपेनियन दिया गया है जो लोगों के दिनभर के रुटीन को देखते हुए उन्हें सलाह भी देगा. एचटीसी के दोनों स्मार्टफोन में लिक्विड डिजाइन, कर्वड ग्लास और मेटल का इस्तेमाल किया गया है. इसमें यू सोनिक ऑडियो टेक्नोलॉजी है जो लोगों को शानदार म्यूजिक अनुभव करने का मौका देगा. इतना ही नहीं, दोनों फोन में एचटीसी बूम साउंड, हाई-फाई एडीशन स्पीकर्स दिए गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
HTC यू प्ले की कीमत 39,990 रुपये होगी. HTC यू प्ले मार्च के बीच में बाजार में आएगा जो आइसबर्ग व्हाइट, इंडिगो ब्लू, ब्लैक ऑयल और कॉस्मिक पिंक गोल्ड आदि रंगों में उपलब्ध होगा.
कंपनी का कहना है कि उनकी प्राथमिकता क्वालिटी और डिजाइन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, tech-and-auto और tech-talk के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: आईफोन
Published: