ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 सितंबर को Apple स्पेशल इवेंट,कौन से नए गैजेट हो सकते हैं लॉन्च?

ये इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल हेडक्वार्टर्स के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हर साल सितंबर का महीना Apple प्रोडक्ट्स के फैंस के लिए खास होता है. कंपनी किसी न किसी नए गैजेट का ऐलान करती है. खासकर, सबकी नजर नए आईफोन लॉन्च पर टिकी होती है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार एपल इवेंट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब कंपनी की तरफ से साफ हो गया है कि अगला स्पेशल इवेंट 15 सितंबर को होगा.

ये इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल हेडक्वार्टर्स के स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा. भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:30 बजे इसकी शुरुआत होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन-कौन से नए Apple गैजेट्स के अनुमान?

कंपनी के इनविटेशन में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इवेंट में वो किन प्रोडक्ट्स को पेश करेगी. हालांकि, सितंबर में एपल अपने नए डिवाइस लॉन्च करता है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से पता नहीं कि इवेंट आईफोन के बारे में होगा. अगर इवेंट आईफोन पर ही है तो क्या वो असल में लॉन्च इवेंट है या कंपनी सिर्फ पेश कर रही है, इन सब बातों पर साफ जानकारी नहीं है.

THE VERGE की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एपल की तरफ से इस साल iPhone के चार मॉडल लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. तीन अलग-अलग स्क्रीन आकारों में ये चार आईफोन 12 मॉडल हो सकते हैं. 5.4 इंच का आईफोन 12, 6.1 इंच का आईफोन 12 मैक्स, 6.1 इंच का आईफोन 12 प्रो और 6.7 इंच का आईफोन 12 प्रो मैक्स. सभी चार नए आईफोन Apple के A14 बायोनिक चिपसेट की बात भी सामने आ रही थी.

आईफोन के अलावा Apple वॉच 6 सीरिज, Apple टीवी, Apple AirTags, Apple AirPods, एंट्री-लेवल आईपैड से भी जुड़ी कुछ खबरें सामने आ रही थीं.

हर बार के इवेंट के पहले जो कयास लगाए जाते हैं, वैसे ही कयास इन प्रोडक्ट्स के लिए इस बार भी लगाए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×