ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल 3 और नए iphone लेकर आ रहा है Apple, होंगी कई नई खूबियां

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 10 करोड़ आईफोन बेचने की प्लानिंग

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल फिर से एप्पल तीन आईफोन लॉन्च कर सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के अंत तक एप्पल अब तक के सबसे बड़े आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने आईफोन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. साथ ही सप्लायर के साथ इसकी टेस्टिंग का काम जारी है. हालांकि कंपनी ने इस मामले में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपग्रेड फीचर्स

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल की ओर से लॉन्च किये जाने वाले तीन आईफोन में एक मौजूदा आईफोन X के साइज का ही अपग्रेडेड फीचर्स वाला स्मार्टफोन होगा. इसके अलावा एक कम कीमत वाला आईफोन लॉन्च किया जाएगा. इसमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन वाले सभी फीचर्स होंगे.

वहीं ताइवान बिजनेस ग्रुप केजीआई सिक्योरिटीज के टॉप अधिकारी के मुताबिक, इस साल लॉन्च होनेवाले तीनों आईफोन पहले की तुलना में अधिक लोकप्रिय होंगे

10 करोड़ आईफोन बेचने की प्लानिंग

केजीआई सिक्योरिटीज से जुड़े सबसे मशहूर विश्लेषक मिंग-चुई कुओ के मुताबिक, जब हम बात एप्पल की करते हैं तो सुपरटीनो मुख्यालय दिग्गज का यह मकसद है कि इस साल लॉन्च होने वाले 6.1 इंच के 10 करोड़ आईफोन बेचे जाए.

6.1 इंच का एलसीडी आईफोन जाहिर तौर पर समान फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ आईफोन एक्स की तरह दिखता है, लेकिन यह किफायती कीमत पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. विश्लेषक को संभावना है कि इस नए आईफोन की कीमत आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की जगह लेगी. इसकी कीमत 699 डॉलर रहने की संभावना है.

तीनों आईफोन में फेस आईडी की सुविधा होने की संभावना है और आईफोन एक्स के गैस्ट्रल नेविगेशन को ध्यान में रखते हुए होम बटन को हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- PM रहना है लंबे वक्त तक, तो विपक्ष के नेता से लीजिए सबक

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×