ADVERTISEMENT

Elon Musk के आलोचक पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, सारे पुराने ट्वीट हटाए गए

Twitter पर सस्पेंड हुए पत्रकारों ने बताया कि ना तो उन्हें इस बात की जानकारी दी गई और ना ही स्पष्टीकरण दिया गया है.

Published
Elon Musk के आलोचक पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, सारे पुराने ट्वीट हटाए गए
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ट्विटर (Twitter) ने 15 दिसंबर को ऐसे कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड (Journalist Twitter Account Blocked) कर दिया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म के बारे में लिखते हैं और एलन मस्क (Elon Musk) को भी कवर करते हैं. इसमें द न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT), द वॉशिंगटन पोस्ट (Washington Post), सीएनएन (CNN) जैसे कई पब्लिकेशन के पत्रकार शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
अब तक कंपनी या एलन मस्क ने पत्रकारों के ट्विटर हैंडल्स को ब्लॉक करने की ना तो कोई जानकारी दी है और ना ही स्पष्टीकरण

न्यूयॉर्क टाइम्स के टेक रिपोर्टर रायन मैक ने एक नए ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उनके अकाउंट को निलंबित करने से पहले उन्हें "कोई चेतावनी नहीं" दी गई थी और उन्हें कंपनी से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. उनका अकाउंट "स्थायी रूप से निलंबित" क्यों किया गया था इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी की कार्रवाई से उनकी काम नहीं बदलेगी, वे ट्विटर, एलन मस्क और उनकी कंपनियों पर रिपोर्टिंग करते रहेंगे.

Elon Musk के आलोचक पत्रकारों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, सारे पुराने ट्वीट हटाए गए

फोटो- क्विंट हिंदी

ट्विटर पर सस्पेंड हुए कुछ पत्रकारों ने भले ही ट्विटर पर ही नया अकाउंट बना लिया है, लेकिन उनके पुराने अकाउंट से जुड़ा हर ट्वीट अब ट्वीटर से हटा दिया गया है.

15 दिसंबर को लगभग एक ही समय पर इन ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है. इंटरसेप्ट रिपोर्टर मीका ली और स्वतंत्र रिपोर्टर हारून रूपर ने जानकारी दी कि ट्विटर ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें "स्थायी रूप से निलंबित" कर दिया गया है.

बता दें कि, ट्विटर के ट्रस्ट और सेफ्टी के प्रमुख ने द वर्ज को बताया कि, "किसी विशेष ट्विटर अकाउंट पर टिप्पणी किए बिना मैं ये पुष्टि कर सकता हूं कि हम ऐसे किसी भी अकाउंट को निलंबित कर देंगे जो हमारी गोपनीयता नीतियों का उल्लंघन करता है और अन्य यूजर्स को जोखिम में डालता है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×