ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल का डिजिटल पेमेंट ऐप ‘Tez’ भारत में लॉन्च, ऐसे करेगा काम

ये ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में डिजिटल पेमेंट के तेजी से बढ़ते मार्केट को देखते हुए गूगल ने भी अपनी दस्तक दे दी है. गूगल ने सोमवार को इंडिया में डिजिटल पेमेंट ऐप 'तेज' लॉन्‍च किया. यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित ऐप है. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए बनाई गई है और इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तेज ऐप 8 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. यह एक्सिस, HDFC, ICICI और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 55 बैंकों को भी सपोर्ट करेगा.
हम लगातार ये तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे प्रोडक्ट सभी की जरूरतों को पूरा करने में मदद करें. हमारा नया प्रोडक्ट भारत के लिए तैयार किया गया है. ‘तेज’ एंड्रॉइड पे की तरह ही काम करेगा.
गूगल इंडिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे करें डाउनलोड

आप अपने मोबाईल में इसे ऐप या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद आपको स्क्रीन लॉक या गूगल पिन सेट करना होगा. फिर आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज आएगा और फिर आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा. अकाउंट लिंक होने के बाद आप ऑप्शन में जा कर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीआई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की ओर से लॉन्‍च की गई पेमेंट सर्विस है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक कंट्रोल करता है. इसकी मदद से मोबाइल के जरिए दो बैंक अकाउंट्स के बीच तुरंत फंड ट्रांसफर किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×