दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान किया है कि वह आने वाले सालों में इंटरनेट एक्स्प्लोरर 11 (Internet Explorer) 11 और Edge Browser को बंद करने जा रही है.
यानि 2021 में Microsoft इन दोनों सर्विसेज को सपोर्ट नहीं करेगी. साधारण शब्दों में कहें तो यूजर्स Internet Explorer 11 पर Microsoft की सर्विसेज जैसे कि Outlook, OneDrive और Office 365 का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
Microsoft इसी साल 30 नवंबर 2020 से Internet Explorer 11 को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. इसके बाद Microsoft 365 ऐप्स और सर्विसेज 17 अगस्त 2021 से बंद हो जाएंगी. Edge Browser भी मार्च 2021 में बंद हो जाएगी. 9 मार्च, 2021 के बाद, Microsoft Edge लिगेसी डेस्कटॉप ऐप को नए सुरक्षा अपडेट प्राप्त नहीं होंगे.
माइक्रोसॉफ्ट जब इन ब्राउजर्स को सपोर्ट करना बंद कर देगी तो या तो ये पूरी तरह बंद हो जाएंगे या फिर इनमें चलाए जाने वाले वे 365 ऐप्स ठीक से नहीं चलेंगे जिनका सपोर्ट बंद किया जाएगा. इसके बाद कई फीचर्स का भी यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
हालांकि, जिनका बिजनेस अभी पूरी तरह इंटरनेट एक्स्प्लोरर पर बेस्ड है उनके लिए राहत की बात है. माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि ऐसे कस्टमर इसे आगे भी इस्तेमाल करते रह सकेंगे. इसी तरह माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में 9 मार्च 2021 से सिक्यॉरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)