ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए साल में 4G डेटा का ये प्लान शामिल करना न भूलें

नए साल पर मोबाइल यूजर्स को टेलिकॉम कंपनियों का शानदार तोहफा, कौन है बेहतर यहां जानिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में मोबाइल डेटा ट्रैफिक में साल 2023 तक 11 गुना वृद्धि की उम्मीद है.

जियो के आने के बाद पिछले साल जिस तरह से मोबाइल कंपनियों में कंपटिशन बढ़ा है और ग्राहकों को सस्ते प्लान मिले हैं. नए साल में भी टेलिकॉम कंपनियों के बीच की ये जंग जारी रहने की उम्मीद है. नए साल के मौके पर तमाम टेलिकॉम कंपनियां 4G इंटरनेट के लिए 200 रुपए के भीतर कई प्लान लेकर आई हैं. जिसका भरपूर फायदा मोबाइल यूजर्स उठा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन सी कंपनी क्या प्लान लेकर आई है

नए साल पर मोबाइल यूजर्स को टेलिकॉम कंपनियों का शानदार तोहफा, कौन है बेहतर यहां जानिए
जियो ‘हैपी न्यू ईयर 2018’ ऑफर में 199 रुपए का प्लान लेकर आया है. इसमें कस्टमर्स को 28 दिन तक हर रोज 1.2GB 4G डेटा मिलेगा. वहीं एयरटेल इतने ही रुपये में 28 दिनों तक रोजाना 3G/4G डेटा ऑफर कर रहा है. वोडाफोन 198 रुपए में 1GB, 3G/4G डेटा कस्टमर्स को दे रहा है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio के प्लान में डेटा के साथ ये भी

जियो के 199 रुपए के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों तक हर रोज 1.2 GB डेटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा है. साथ ही मैसेज भी मुफ्त और अनलिमिटेड है.

एयरटेल में SMS की सुविधा भी

एयरटेल के 199 रु. के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों तक 1GB 3G/4G डेटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का भी ऑफर है. यहां अंतर ये है कि कस्टमर्स को हर रोज 100 लोकल या एसटीडी एसएमएस की सुविधा दी जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोडाफोन का 198 का प्लान

वोडाफोन के 198 रुपये. के प्रीपेड प्लान में 28 दिनों तक 1GB 3G/4G डेटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का ऑफर है. हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है.

ऐसे में साफ है कि जहां रिलायंस जियो बाकियों के मुकाबले .2 GB डेटा ज्यादा दे रही है, साथ ही एसएमएस अनिलिमिटेड हैं. वहीं एयरटेल और वोडाफोन में कस्टमर्स को 3G या 4G डेटा में से कोई भी चुनने का ऑप्शन है. अब फैसला आपको करना है कि आपके लिए इनमें से कौन सा प्लान बेहतर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×