ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेफ बेजोस के साथ अंतरिक्ष यात्रा- 2 अरब रुपये में नीलाम हुई सीट

न्यू शेफर्ड स्पेस शटल में 6 यात्री 20 जुलाई को स्पेस जाएंगे. एक सीट अब भी खाली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जेफ बेजोस और उनके भाई के साथ स्पेस में यात्रा करने के लिए एक नीलामी की गई थी. शनिवार को जिस शख्स ने इस नीलामी को जीता है, वह यात्रा करने के ऐवज में 2 अरब 5 करोड़ रुपये (28 मिलियन डॉलर) से भी ज्यादा की कीमत दे रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जेफ बेजोस की रॉकेट कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने अभी यात्रा करने वाले इस शख्स के नाम की घोषणा नहीं की है. आने वाले दो हफ्तों के भीतर शख्स के नाम का ऐलान किया जाएगा.

बता दें 20 जुलाई को नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन के चंद्रमा पर उतरने की 52वीं सालगिरह पर पश्चिमी टेक्सास से बेजोस को ले जाने वाली स्पेसशटल न्यू शेफर्ड अपनी यात्रा शुरू करेगी.

बिजनेस स्टेंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस नीलामी में 159 देशों के 7500 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं शनिवार को हुई नीलामी में 20 लोगों ने हिस्सा लिया था.

इससे पहले बेजोस ने घोषणा में कहा था कि स्पेसशटल में वे और उनके भाई मार्क यात्रा करेंगे. इससे नीलामी तेज हुई थी. इस कैप्सूल में 6 लोग जा सकते हैं. अब इस कैप्सूल में सिर्फ एक ही सीट खाली है.

यह ब्लू ऑरिजिन द्वारा न्यू शेफर्ड रॉकेट में लोगों को यात्रा करवाने का पहला अभियान है. इस तरह कंपनी का स्पेस टूरिज्म अब लॉन्च हो चुका है. इससे पहले 2015 से अबतक रियूज्बल रॉकेट और कैप्सूल की 15 टेस्टिंग फ्लाइट करवाई जा चुकी हैं. अबतक कंपनी ने स्पेस ट्रैवल के अपने प्राइस जारी नहीं किए हैं.

पढ़ें ये भी:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×