ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्लील वीडियो बनाने और पॉर्न साइट पर डालने का खतरनाक खेल

ऐसे मामलों के शिकार लोग मानसिक प्रताड़ना का शिकार भी हो रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हार्दिक पटेल की कथित सेक्स सीडी के आने के बाद एक बार फिर से इस बात पर चर्चा होने लगी है कि इस तरह की सीडी बनती कैसे हैं? और इनका इतनी आसानी से प्रसार कैसे हो जाता है. कहीं इस तरह की घटनाओं के पीछे ब्लैकमेल की भावना तो काम नहीं कर ही है?

ब्लैकमेल और बदला लेने के लिए पॉर्न का इस्तेमाल एक महामारी जैसा बनता जा रहा है. दिल्ली, मुंबई से लेकर बेंग्लुरु और दूसरे शहरों में अंतरंग संबंधों वाले निजी फोटे और वीडियो सोशल मीडिया या पॉर्न साइट में डालकर बदला लेने के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे मामलों के शिकार लोग मानसिक प्रताड़ना का शिकार भी हो रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतरंग वीडियो को अश्लील बनाया गया

कभी किसी बॉयफ्रेंड ने संबंध खत्म होने के बाद वीडियो और तस्वीरें एडल्ट वेबसाइट में पोस्ट कर दिए तो कभी किसी सहयोगी ने आपत्तिजनक स्थिति को कैमरे में कैद कर लिया. इन दोनों मामलों में पुलिस को रिपोर्ट तो हुई पर दोबारा अपने साथियों से शर्मिंदगी के डर से पीड़ितों ने या तो नौकरी बदल ली या इलाका ही छोड़ दिया.

 ऐसे मामलों के शिकार लोग मानसिक प्रताड़ना का शिकार भी हो रहे हैं.
0

बदला और ब्लैकमेल का आपराधिक कॉकटेल

इंतकाम के लिए अंतरंग संबंधों को उजागर करने का खेल दो तरह से चल रहा है. एक तो ब्लैकमेल करने के लिए जानबूझकर जाल बिछाकर शिकार बनाया जाता है. दूसरा कभी दोस्त रहे साथी रिश्ते टूटने पर बदला लेने के लिए यह करते हैं.

पश्चिमी देशों का ये ट्रेंड जिस तेजी से भारत में पांव पसार रहा है उसने साइबर पुलिस का भी काम बहुत बढ़ा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिवेंज (बदला) पॉर्न वेबासाइट बड़ी मुसीबत

दुनियाभर में इस तरह अश्लील वीडियो पोस्ट करके बदला लेने या ब्लैकमेल करने की करीब 3000 पॉर्न वेबसाइट हैं. साइबर एंड लॉ फाउंडेशन के 2016 के एक सर्वे के मुताबिक 13 से 45 साल के बहुत से इंटरनेट यूजर्स इनके दुरुपयोग का शिकार हो रहे हैं.

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक ऐसी वीडियो का भारत और विदेशों में बहुत बड़ा बाजार है. अश्लील क्लिप का इस्तेमाल फिरौती वसूलने या सेक्स के लिए ब्लैकमेल करने में किया जाता है.
 ऐसे मामलों के शिकार लोग मानसिक प्रताड़ना का शिकार भी हो रहे हैं.

मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक बदनामी के डर से ज्यादातर मामलों के शिकार पुलिस में शिकायत नहीं करते. जानकारों के मुताबिक इस मामले में पुलिस और लोगों को संवेदनशील और जागरूक बनाना सबसे बड़ी चुनौती है.

लोगों को इंटरनेट में होने वाले ऐसे खतरनाक षड़यंत्रों के बारे में मालूम होगा तो पीड़ित की दिक्कतों को वो अच्छे से समझ सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कड़ा कानून है बस अमल की जरूरत

कानूनी जानकारों के मुताबिक इस तरह के मामलों में कानून एकदम स्पष्ट है. निजता का उल्लघंन आईटी एक्ट के तहत अपराध है और इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है.

 ऐसे मामलों के शिकार लोग मानसिक प्रताड़ना का शिकार भी हो रहे हैं.
निजता का उल्लघंन आईटी एक्ट के तहत अपराध है और इसमें कड़ी सजा का प्रावधान है.
(फोटो: द क्विंट)

रिवेंज पॉर्न से निपटने के लिए फेसबुक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. उसने अपने यूजर्स से कहा है कि अगर उन्हें अपने कोई न्यूड फोटो या वीडियो लीक होने का खतरा हो तो वो ऐसे फोटो सीधे उन्हें भेजें. फेसबुक के मुताबिक वो इन फोटो और वीडियो में ऐसा डिजिटल स्टैंप लगाएगी जिससे इन्हें लीक होने से पहली ही रोका जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक कैसे रोकेगा ब्लैकमेल पॉर्न

ऐसे यूजर्स जिनके न्यूड और अंतरंग संबंधों के वीडियो या फोटो उनके पार्टनर के पास भी हों. ऐसे लोगों को अगर आशंका हो कि उनकी मर्जी के बगैर पुराना प्रेमी, फोटो या वीडियो फेसबुक के जरिए शेयर कर सकता है. ऐसे लोग मैसेंजर के जरिए इन फोटो और वीडियो को हैसटेग करने का संदेश भेज दें.

इसका मतलब है कि कंपनी इन फोटो को यूनीक डिजिटल प्रिंट में कन्वर्ट कर देगी. फिंगर प्रिंट के जरिए किसी फोटो को अपलोड नहीं किया जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक ने न्यूड फोटो मंगाए

अभी फेसबुक ऑस्ट्रेलिया की सरकारी एजेंसी के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी का पायलट प्रोजेक्ट चला रहा है. इस प्रोजेक्ट के मुताबिक यूजर्स को ई-सेफ्टी कमिश्नर की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी फिक्र बतानी होगी. फिर फेसकबुक मैसेंजर से उन्हें फेसबुक की सिक्योर आईडी पर ऐसे फोटो या वीडियो भेजने को कहा जाएगा जिनका दुरुपयोग होने की आशंका हो.

उधर ई सेफ्टी कमिश्नर अपनी रिपोर्ट फेसबुक को दे देगा. फेसबुक को जैसे ही नोटिफिकेशन मिलेगा एक एनालिस्ट इन इमेज को हैश कर देगा जिससे आगे अपलोड और शेयरिंग रोका जा सके.

 ऐसे मामलों के शिकार लोग मानसिक प्रताड़ना का शिकार भी हो रहे हैं.
एक्सपर्ट ने इस तरीके से फेसबुक में भेजी जाने वाली फोटो के दुरुपयोग का भी खतरा बताया है
(फोटो: द क्विंट)

फेकसुबक के मुताबिक इन फोटो को कुछ दिनों तक स्टोर करने के बाद डिलीट कर दिया जाएगा.

फेसबुक और दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनियां अभी इस तरह की फोटो मैचिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल चाइल्ड पॉर्न और दूसरी हिंसक फोटो को ब्लॉक करने के लिए किया जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो डीएनए हैश(#)

इस टेक्नोलॉजी के जरिए अवैध फोटो की पहचान हो जाती है. अगर फोटो के साथ कोई छेड़छाड़ हुई है तो भी आपत्तिजनक फोटो को पकड़ा जा सकता है. फेसबुक, ट्विटर और गूगल इसका इस्तेमाल करते हैं.

आगे फेसबुक का इरादा जल्द ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी इसी तरह का प्रोजेक्ट शुरू करने का इरादा है.

हालांकि कुछ एक्सपर्ट ने इस तरीके से फेसबुक में भेजी जाने वाली फोटो के दुरुपयोग का भी खतरा बताया है. लेकिन फेसबुक के मुताबिक ये तरीका काफी हद तक सुरक्षित होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×