ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांवों में हर दस में से तीन इंटरनेट यूजर महिला, गूगल देगा रोजगार

गांवों में दो साल पहले दस में से एक ही महिला इंटरनेट इस्तेमाल करती थी लेकिन अब ये तादाद दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रामीण भारत में इंटरनेट यूजर में महिलाओं का अनुपात बहुत ही कम, दस में से तीन है. यानी दस इंटरनेट यूजर में से केवल तीन महिलाएं होती हैं. गूगल की साउथ ईस्ट एशिया की मार्केटिंग हेड सपना चड्ढा ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि दो साल पहले यह अनुपात दस में एक का था लेकिन, बीते दो साल में इसमें काफी बदलाव आया है और अब ग्रामीण भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले हर दस व्यक्तियों में से तीन महिलाएं होती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सपना का कहना है कि ऐसे कई कारण हैं जिनके वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का इंटरनेट इस्तेमाल करना एक चुनौती बना हुआ है. गूगल के अनुसार भारत में इंटरनेट यूजर्स की कुल संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है जिनमें से 33 करोड़ तो मोबाइल फोन के जरिये ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

वहीं दूसरी तरफ महिलाओं को टेक्नोलॉजी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए गूगल एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. गूगल इंटरनेट साथी के जरिए महिलाओं को रोजी रोटी कमाने के नए अवसर देगा. दरअसल कंपनी गूगल ने मंगलवार को ये कहा है कि वो भारत में अपने इंटरनेट साथी प्रोग्राम के जरिए महिलाओं के लिए डिजिटल बेस्ड नौकरियों पर ध्यान देगी.

कंपनी भारत में ये प्रोग्राम टाटा ट्रस्ट के साथ चला रही है. इसकी शुरुआत जुलाई 2015 में हुई और इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिलाओं में डिजिटल की जानकारी को बढ़ावा देना है. कंपनी ने इस प्रोग्राम के तहत अब तक 30,000 को ट्रेनिंग दी है जिसका असर देश में 1.2 करोड़ महिलाओं पर हुआ है.

सपना चड्ढा ने मीडिया से कहा कि महिलाओं के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट साथी प्रोग्राम का हिस्सा बनी महिलाओं का मानना है कि ट्रेनिंग के बाद उनकी सोशल और फाइनेंशियल स्थिति में बदलाव आया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×