ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 में इन मोबाइल फोन पर बंद हो जाएगा WhatsApp

1 दिसंबर 2019 के बाद इन फोन पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल हर दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसी बीच कई यूजर के लिए बुरी खबर भी आ रही है. बुरी खबर ये है कि Whatsapp अब कई फोन पर हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. 31 दिसंबर 2019 के बाद Windows OS फोन पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. मतलब अगर WhatsApp इस्तेमाल करना है, तो 1 जनवरी 2020 से पहले विंडोज ओएस मोबाइल को 'बाय-बाय' कहकर एंड्रायड फोन लेना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एंड्रॉयड से भी WhatsApp हटाएगा सपोर्ट

यही नहीं WhatsApp के मुताबिक वह आने वाले साल में कई पुराने वर्जन से अपना सपोर्ट हटा लेगा. इन पुराने वर्जन में एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज के नाम हैं.

  • विंडोज के अलावा WhatsApp एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 (जिंजरब्रेड) या उससे पुराने वर्जन पर फरवरी 2020 को सपोर्ट करना बंद कर देगा.
  • आईफोन के iOS 7 वर्जन पर भी एक फरवरी 2020 से WhatsApp हट जायेगा

इन फोन पर पहले ही WhatsApp हो चुका है बंद

इससे पहले पिछले साल मतलब 31 दिसंबर 2017 के बाद 'ब्लैकबेरी OS', 'ब्लैकबेरी 10', 'Windows Phone 8.0', नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60 और बाकी पुराने प्लेटफॉर्म के लिए WhatsApp बंद कर दिया गया था. ऐपल के आईफोन की बात करें, तो वॉट्सऐप पहले ही आईफोन iOS6, iPhone 3GS में हो चुका है बंद.

0

WhatsApp में आया ये नया फीचर

Whatsapp पर अब आप चैटिंग के साथ-साथ शॉपिंग का शौक भी पूरा सकते हैं. Whatsapp पर अब आपको ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा मिलने जा रही है. वॉट्सऐप बिजनेस के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. कुछ नए फीचर आए हैं. यानी अब आप चैट करते-करते शॉपिंग भी कर सकते हैं.

कंपनी ने WhatsApp Business के लिए प्रोडक्ट कैटलॉग बनाया है. इसके तहत कस्टमर्स चैट के अंदर ही प्रोडक्ट्स की लिस्ट देख सकते हैं. अगर कस्टमर चाहे तो चैट की लिस्ट में दिए गए प्रोडक्ट में से चुनकर खरीदारी भी कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×