ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूट्यूब पर LIVE जाना अब हुआ और भी आसान

यूट्यूब ने मंगलवार को यूट्यूब ‘मोबाइल लाइव’ का नया अपडेटेड वर्जन पेश किया है,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग सर्विस यूट्यूब ने मंगलवार को यूट्यूब 'मोबाइल लाइव' का नया अपडेटेड वर्जन पेश किया है. इससे यूजर्स को लाइव वीडियो देखने और इससे जुड़े कई दूसरे फायदे मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये होंगे फीचर्स

यूट्यूब चैट रिप्लाई सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे यूजर्स लाइव स्ट्रीम खत्म हो जाने के बाद भी बातचीत को देखते रहेंगे. कंपनी ने कहा कि लाइव चैट रिप्लाई वीडियो के साथ ही दिखता रहेगा और ठीक लाइव की तरह ही यह दिखेगा.

लाइव ऑटोमैटिक हेडिंग क्रिएटर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाइव स्ट्रीम मुहैया कराने का तेज तरीका उपलब्ध कराएगा. लाइव ऑटोमैटिक स्पीच रिकॉगनिशन (एलएएसआर) टेक्नोलॉजी के साथ, यूजर्स को कैप्शन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के मुताबिक मिलेगा.

यूट्यूब की ओर से जार एक बयान में कहा गया, "इस अपडेटेड वर्जन को आने वाले हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा और हम कैप्शन से संबंधित कमियों में लगातार सुधार करते रहेंगे."

लोकेशन टैगिंग का ऑप्शन भी होगा

लाइव वीडियो क्रिएटर अब मोबाइल लाइवस्ट्रीम और वीडियो अपलोड में लोकेशन को भी टैग कर सकते हैं और अपने सभी पसंदीदा जगहों को यूजर्स के साथ साझा कर सकते हैं.

यूट्यूब ने अपने बयान में कहा कि यूजर्स उसी लोकेशन टैग के साथ दूसरे वीडियो को भी सर्च कर देख सकते हैं. साथ ही वे लोकेशन फिल्टर का भी इस्तेमाल कर किसी विशेष जगह के वीडियोज भी देख सकेंगे.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - अब गूगल रखेगा आपकी सेहत का खयाल, ‘सिंप्टम सर्च’ है ना!

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×