ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव पहली बार लड़ेंगे उत्तर प्रदेश विधानसभाव चुनाव 2022 - सूत्र

अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पहली बार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं. क्विंट से बात करते हुए SP के सूत्र ने बताया कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे. पार्टी में इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. हालांकि, वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसपर अभी चर्चा जारी है.

इससे पहले, उन्होंने कहा था कि वो चुनाव नहीं लड़ेगे और राज्य की सभी सीटों पर ध्यान देंगे.

अखिलेश आजमगढ़ से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने इससे पहले कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी के रूप में उभर रही है. बीजेपी के तीन मंत्रियों समेत 11 नेताओं ने हाल ही में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है.

गोरखपुर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. उनके अयोध्या या मथुरा से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से उतारा है.

2017 के चुनावों में बीजेपी ने 312 सीटों के बड़े जनादेश के साथ जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी 47 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×