ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनावः मिर्जापुर का ऐसा गांव जहां मिलता है बस 1 डिब्बा पानी...पी लो या नहा लो

गांव वालों ने क्विंट को बताया कि, उन्हें 24 घंटे में एक डिब्बा पानी मिलता है, गांव में कोई शादी भी नहीं करना चाहता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के तहत क्विंट का चुनावी कांरवा जब मिर्जापुर(Mirzapur) के लहुरिया दह गांव पहुंचा, तो पाया कि इस गांव को तो पानी नसीब ही नहीं है. पानी है तो महज एक इंसान के लिए सिर्फ एक डिब्बा..वो भी पूरे 24 घंटे बाद..जब इस गांव के लोगों से बात की तो बताया कि यहां सिर्फ एक पानी का टैंकर आता है, जिससे सिर्फ एक घर में एक व्यक्ति को एक डिब्बा पानी ही मिलता है. उनका नहाना, पानी पीना और अन्य काम करना ये सब उस एक डिब्बे पर निर्भर हो जाता है.

गांव के लोगों ने क्विंट को बताया कि जब उन्हें इससे ज्यादा पानी की जरूरत होती है, तो उन्हें काफी दूर पथरीले रास्तों से होकर एक झरने से पानी लेने जाना पड़ता है. पानी के कमी के कारण लोग कई दिनों तक नहा नहीं पाते. पानी की कमी के कारण इस गांव की जिंदगी थम सी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लहुरिया दह गांव में नहीं करेंगे शादी

गांव की निवासी रामकली ने बताया कि घर में जवान लड़की और जवान लड़का है. पानी की समस्या की वजह से कोई यहां शादी की बात करने नहीं आ रहा है .उन्होंने बताया कि इतनी समस्या होने की वजह से बताइये हम कैसे किसी को वोट कर दें.

आपको बता दें, मिर्जापुर के लहुरिया दह गांव में पानी की समस्या दशकों पुरानी है, लेकिन समाधान के नाम पर अभी भी आश्वासन ही मिल रहा है. यह गांव गवाही दे रहा है कि हर घर नल योजना कितना हकीकत और कितना फसाना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×