उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections) से पहले दिवंगत CDS बिपिन रावत के भाई कर्नल (सेवानिवृत्त) विजय रावत ने बुधवार, 19 जनवरी को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यह रिपोर्ट पीटीआई ने प्रकाशित की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद से ही ऐसी अटकलें थीं कि विजय रावत बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
उत्तराखंड के सीएम से मुलाकात करते हुए, विजय रावत ने कहा कि "मुझे राज्य के लिए उत्तराखंड के सीएम का विजन पसंद है. यह मेरे भाई के दिमाग में जो कुछ भी था, उससे मेल खाता है. बीजेपी की भी यही मानसिकता है"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट करते हुए रावत परिवार द्वारा की गई राष्ट्र सेवा को सलाम किया.
"आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा।"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)