एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, दरअसल एक ऐसी कहानी है, जो हम पहले सुन चुके हैं. रांची से अपना सफर शुरू करने वाला एक साधारण परिवार का लड़का इंडियन क्रिकेट टीम का सफल कैप्टन बन जाता है.
इस कहानी से हम प्रेरित होते हैं, लेकिन तीन घंटे दस मिनट की मूवी तो सचमुच बहुत लम्बी है और पैसेंस खोजती है.
मूवी में सुशान्त सिंह राजपूत ने बड़े बेहतरीन ढंग से एमएस धोनी की भूमिका निभाई है. सुशान्त का बैठना, खाना, चलना और खेलना बिल्कुल धोनी की तरह है.
'मैन ऑफ द मैच' सुशान्त सिंह राजपूत को मिलता है. समारोह के होस्ट डायरेक्टर नीरज पांडे अच्छे हैं, लेकिन मूवी के ज्यादा लम्बे होने की वजह से हमने इस मूवी को 5 में से 3 क्विंट दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)