नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने द क्विंट के संपादकीय निदेशक संजय पुगलिया से बातचीत में कहा कि देश विकास के रास्ते पर चल रहा है.
केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं. 3 साल के सफर पर जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है और आने वाले दस सालों में एविएशन इंडस्ट्री की क्षमता को तीन गुना करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पहले यात्री क्षमता के मामले में देश का दुनिया में 8वां स्थान था. लेकिन अब तीन सालों के भीतर ही देश दुनिया में नंबर तीन पर पहुंच चुका है.
जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार की नई स्कीम ‘उड़ान’ के तहत रीजनल एयरलाइंस को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)