नेशनल लेवल की शूटर आयशा फलक ने महिलाओं के लिए एक बहादुरी की मिसाल कायम की है. आयशा के ब्रदर इन लॉ आसिफ को दो बदमाशों ने किडनैप कर लिया था और परिवार वालों से फिरौती की मांग की थी.
फिरौती लेकर जब सादे कपड़ों में पुलिस और आयशा मौके पर पंहुचे, तो किडनैपर्स ने चलाकी करने की कोशिश की. इसी बीच आयशा ने किडनैपर्स के पैर पर गोली मार दी और पुलिस के हवाले कर दिया.
आसिफ एक कैब ड्राइवर है. जब वो रफी और आकाश नाम के दो कस्टमर्स को ले जा रहा था, तभी उन्होंने आसिफ को किडनैप कर लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)