बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने रैली से पहले द क्विंट से खास बातचीत की.
क्विंट हिंदी के पॉलिटिकल एडिटर नीरज गुप्ता के साथ फेसबुक लाइव पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में तेजस्वी ने 2019 के चुनाव में विपक्ष के चेहरे से लेकर लालू प्रसाद के अगले उत्तराधिकारी के सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.
तेजस्वी ने आरजेडी की देश बचाओ, बीजेपी भगाओ रैली के पीछे के मकसद के बारे में कहा, “रैली का संदेश है- देश बचाओ बीजेपी भगाओ. आज देश में विकास नहीं, विनाश की बात हो रही है. एकता नहीं, लड़वाने की बात हो रही है. प्यार नहीं, आक्रोश की बात हो रही है."
राहुल-सोनिया ने भेजा संदेश
आरजेडी की रैली में राहुल-सोनिया के नहीं आने पर तेजस्वी ने सफाई देते हुए कहा:
15 से ज्यादा पार्टियां आ रही हैं. सोनिया-राहुल अपना संदेश भेज रहे हैं. लालू जी की कोशिश है कि सबको एकजुट करें. सबकी अपनी राजनीति है, लेकिन पॉजिटिव ये है कि ओपोजिशन यूनिटी पर चर्चा शुरू हो गई है.
लालू का उत्तराधिकारी कौन?
लालू की विरासत के उत्तराधिकारी कौन होगा, इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “हमें कोई डर नहीं क्योंकि हमने कोई गलती नहीं की. मैं खुद को पार्टी का कार्यकर्ता मानता हूं. लालू जी का उतराधिकारी कौन होगा, ये बाद की बात है. मैं पहला चुनाव जीता, सबसे कम उम्र का डिप्टी सीएम बना, सारी एजेंसियां लगी हैं, लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा. तो पहले कार्यकाल में ही सारा स्वाद चख लिया है.”
तेजस्वी ने नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने, बिहार में आई बाढ़ में केंद्र सरकार से दी गई मदद और विपक्ष के नेतृत्व जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)