ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के इन 25 जांबाज बच्चों का 26 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे सम्मान

नागपुर में 2015 के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार विजेता 25 जांबाज बच्चों को दी गई सलामी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के 15 साल के गौरव कवडूजी सहस्त्रबुद्धे को मरणोपरांत प्रधानमंत्री मोदी वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. देश का इस बहादुर ने अपने 4 दोस्तों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की. गौरव के साथ 24 और बहादुर बच्चों को इस साल राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिया जाएगा.

गौरव को भारत अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसे उसकी मां रेखा लेंगी. तो वहीं 13 साल के शिवांश सिंह जिनकी जान सरयू नदी में अपने डूबते दोस्त को बचाने की कोशिश में चली गई उन्हें भी भारत अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

भारत अवॉर्ड राष्ट्रीय वीरता सम्मान का सबसे सम्मानित अवॉर्ड है.

गीता चोपड़ा अवॉर्ड तेलांगाना की शिवामपेट रुचिता को दिया जाएगा जिन्होंने ट्रेन और स्कूल बस की टक्कर में दो लोगों की बहादुरी से जान बचाई थी. 16 साल के अर्जुन सिंह को संजय चोपड़ा अवॉर्ड दिया जाएगा जिन्होंने एक बाध से लड़कर अपनी मां की जान बचाई है.

प्रधानमंत्री मोदी 26 जनवरी को इन जांबाज बच्चों को सम्मानित करेंगे और ये बच्चे गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×