तमिलनाडु में 70 साल के एक बुजुर्ग की बैंक की लाइन में लगे रहने से मौत हो गई. वह शख्स पैसे निकलवाने के लिए एक सरकारी बैंक की लाइन में लगा हुआ था.
घटना तमिलनाडु के तंजावुर जिले के पापनासम इलाके की है. एम. सुब्रह्मण्यम शनिवार को अपनी पत्नी के साथ बैंक गए थे. जब वो अपना फॉर्म भर रहे थे, तभी अचानक ही वह गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
बैंक के सीनियर अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद लोग और स्टाफ ने उनकी मदद करने की कोशिश की, उनको पानी पिलाने के लिए कुछ लोग आगे बढ़े. लेकिन सुब्रह्मण्यम के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया और डॉक्टरों ने उनका चेकअप करने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया.
बैंक अधिकारी ने यह भी बताया कि मरने वाला किसान उनके बैंक का पुराना ग्राहक था और वह भारी भीड़ के बावजूद पिछले हफ्ते भी बैंक आया था.
पुलिस की तरफ से बताया गया कि यह नेचुरल डेथ का मामला है, इसलिए कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया. मृतक के शरीर को उसके होमटाउन पहुंचा दिया गया, जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)