ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 साल की गोल्ड मेडलिस्ट ने फेसबुक LIVE कर बताई एथलीटों की दुर्दशा

खेलमंत्री विजय गोयल ने ताजमुल की मदद करने का आश्वासन दिया है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में 8 साल की गोल्ड मेडलिस्ट ताजमुल इस्लाम ने फेसबुक लाइव के जरिए रिपोर्टिंग करके एथलीटों की दुर्दशा और स्टेडियम पर आपत्ति जताई है. ताजमुल ने फेसबुक लाइव पर बताया कि वह सरकार से एक इनडोर स्टेडियम की मांग कर रही है, जहां वह मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करती है.

ताजमुल ने सरकार से अपनी एकेडमी के लिए मदद की गुजारिश करते हुए कहा, "हम अपनी एकेडमी के लिए मदद चाहते हैं, जब सरकार हमारी मदद नहीं करती है, तो बुरा लगता है."

यह वीडियो वायरल होने के बाद खेल मंत्री विजय गोयल ने मदद का वादा किया है. विजय गोयल ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये दिए हैं. खेल मंत्री ने उस कॉम्पलेक्स में किकबॉक्सिंग की सुविधा भी देने की बात भी कही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×