ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरुषि के नाना-नानी के लिए नौ साल बाद आई दिवाली

आरुषि तलवार के नाना बीजी चिटनिस ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद खुशी जताई.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरुषि तलवार के नाना बीजी चिटनिस ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद खुशी जताई है.

नोएडा में आरुषि तलवार का शव मिलने के 9 साल बाद 'इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 'संदेह का लाभ' देते हुए आरुषि के माता-पिता राजेश-नूपुर तलवार को बरी किया. साल 2010 में CBI ने तलवार दंपति पर हत्या का शक जताते हुए क्लोजर रिपोर्ट फाइल की थी.

मीडिया से बातचीत में आरुषि के नाना ने कहा कि- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुत सही फैसला सुनाया है, राजेश-नूपुर को निर्दोष ठहराने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं. हम जानते थे कि वो दोषी नहीं हैं और वो तो कोई अपराध कर ही नहीं सकते लेकिन दुर्भाग्य से वो उस अपराध के लिए सलाखों के पीछे गए, जो उन्होंने नहीं किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×