ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो: इन फिल्मों से चमका बॉलीवुड में अभिषेक बच्चन का सितारा

अभिषेक ने फिल्‍म ‘रिफ्यूजी’ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिषेक बच्‍चन 5 फरवरी को अपना 43वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. 18 साल पहले उन्‍होंने फिल्‍म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जेपी दत्ता की इस फिल्म से अभिषेक को इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली. अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए और दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना ली.

‘धूम सीरीज’, ‘युवा’, ‘ब्लफ मास्टर’, ‘बंटी और बबली’, ‘गुरू’,’दोस्ताना’,’पा’, ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्में करने के बाद अभिषेक ने ये साबित कर दिया कि उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली है. कभी मन मौजी युवा, तो कभी बदमाश बंटी, तो कभी रसूखदार बिजनेसमैन बनकर दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरने की पूरी कोशिश की.

सिल्वर स्क्रीन पर पिता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भी काफी धूम मचाई. फिल्म बंटी और बबली के गाने ‘कजरारे-कजरारे में पिता और बेटे की जोड़ी ने लोगों को नैनों से खूब घायल किया. इस गाने में अभिषेक, अमिताभ बच्चन के अलावा ऐश्नर्या राय भी मौजूद थीं.

ऐश्वर्या और अभिषेक 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इन दोनों का प्यार फिल्म ‘गुरू’ की शूटिंग के दौरान परवान चड़ा था. इस फिल्म में अभिषेक और ऐश्वर्या ने बतौर पति-पत्नी का किरदार निभाया था.

ऐश्वर्या और अभिषेक ने बंटी और बबली के गाने ‘कजरारे’ के बाद, बैक टू बैक तीन फिल्‍मों में नजर आये. इन फिल्‍मों में 'उमराव जान', 'गुरू' और 'धूम 2' थी.

अभिषेक बच्‍चन और ऐश्वर्या की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक वक्त था जब ऐश्वर्या का नाम सलमान से जोड़ा जाता था और अभिषेक और करिश्मा कपूर की सगाई हो चुकी थी. लेकिन अचानक ऐश्वर्या ने सलमान का साथ छोड़ और अभिषेक ने करिश्मा से सगाई तोड़कर एक दूसरे का हांथ थाम लिया था.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या ने अभिषेक को ऐसे किया बर्थडे विश, दिया स्पेशल गिफ्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×