ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाजी अली के दर पर पहुंची तृप्ति देसाई, किसी ने नहीं पोती कालिख 

हाजी अली के दर पर पहुंची तृप्ति देसाई ने भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच दरगाह में प्रार्थना की. 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेंडर पर भेदभाव के खिलाफ काम कर रही सोशल एक्टिविस्ट तृप्ति देसाई गुरूवार को मुंबई के हाजी अली दरगाह में दाखिल हुईं. भारी पुलिस व्यवस्था के बीच तृप्ति ने दरगाह में प्रार्थना की. उन्हें उसी पॉइंट तक जाने दिया गया जहां तक महिलाओं के जाने की इजाजत दी जाती है.

आज मैं हाजी अली दरगाह में दाखिल हुई. मैं उस जगह तक गई जहां तक महिलाओं को प्रार्थना के लिए जाने दिया जाता है. 
तृप्ति देसाई

तृप्ति देसाई ने इससे पहले जब हाजी अली दरगाह में घुसने की कोशिश की थी तब उन्हें रोक दिया गया था और पुलिस की हिरासत में भी रहना पड़ा था. 28 अप्रैल के दिन तृप्ति देसाई को हिरासत में लिए जाने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से संबंधित हाजी रफत हुसैन ने धमकी दी थी कि अगर तृप्ति देसाई दरगाह लौटीं तो उनके चेहरे पर कालिख पोत दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×