वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Alt News के को-फाउंडर प्रतीक सिन्हा से इस लोकसभा चुनाव के दौरान फेक न्यूज की खबरों को लेकर क्विंट ने खास बातचीत की. प्रतीक सिन्हा के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव में बड़े स्तर पर फेक न्यूज प्रचारित की गईं.
राहुल गांधी का एक बयान वायरल हुआ कि उन्होंने कहा है कि “उत्तर प्रदेश में औरतें हर साल 52 बच्चों को जन्म देती हैं”. सच्चाई ये है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा. वे एक RTI के बारे में अपने भाषण में बोल रहे थे. ये असल में 7 साल पुराना वीडियो था, मायावती सरकार में भ्रष्टाचार को बताने के लिए वो एक आरटीआई का हवाला दे रहे थे. जिसमें ये सामने आया था कि एक ही महिला का नाम हर हफ्ते जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी लिस्ट में आ रहा है.प्रतीक सिन्हा, को-फाउंडर, ऑल्ट न्यूज
प्रतीक सिन्हा के मुताबिक केवल एक पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के नेता इससे त्रस्त हैं. ममता बनर्जी के साथ भी इसी से मिलता-जुलता वाक्या हुआ. ममता एक वीडियो में सिर्फ मुस्लिमों से जुड़े नारे लगाते हुए दिखाई दीं. जबकी उन्होंने उस वीडियो में सभी धर्मों से जुड़े नारे लगाएं थे. उनकी बाकी क्लिप हटा दी गई थी.
इसके अलावा राजनाथ सिंह से जुड़ा एक वीडियो क्विप भी बहुत वायरल हुआ था.राजनाथ सिंह ने एक भाषण में कहा था कि 'चौकीदार चोर नहीं है, चौकीदार प्योर है'. लेकिन राजनाथ सिंह के इस स्लोगन के पीछे के हिस्से को हटा दिया गया. जिससे ऐसा लगता था कि राजनाथ सिंह ने भाषण में कहा है कि 'चौकीदार चोर है'.
प्रतीक सिन्हा का कहना है कि “ फेक न्यूज का पर्दाफाश करने का काम सोशल मीडिया कंपनी वालों का है. वो इसके लिए कुछ तकनीक निकालें. सोशल मीडिया कंपनी की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि अगर वो ऐसी किसी कॉपी से गुजरते हैं तो वो उसे मार्क करें कि ये मिसइन्फाॅर्मेशन है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)