बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. वैसे तो अमिताभ इस साल अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं, लेकिन इस खास मौके पर अपने फैंस से मिले. अमिताभ की एक झलक के लिए उनके बंगले के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ खड़ी थीं. लोग उनकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करने के लिए बेकरार थे. अमिताभ ने भी हाथ हिलाकर लोगों को आभिवादन किया.
77 साल की उम्र में भी वे जिस तरह की एनर्जी और जिंदादिली से काम कर रहे हैं, वो कई जवां, चुस्त और तंदुरुस्त एक्टर्स को सोचने पर मजबूर करने के लिए काफी है. शायद यही वजह है कि उन्हें नायक नहीं, 'महानायक' कहा जाता है.
सिर्फ फिल्मी दुनिया में ही नहीं, अमिताभ उम्र के इस पड़ाव में विज्ञापन की दुनिया में भी काफी एक्टिव हैं. एफएमसीजी प्रोडक्ट्स से लेकर विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों और सरकारी योजनाओं तक के विज्ञापनों में अमिताभ टीवी पर छाये रहते हैं. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की कामयाबी के पीछे भी अमिताभ की ब्रांड वैल्यू का ही योगदान है.
फिल्मों के सेलेक्शन की बात की जाए तो अपने स्टारडम के बावजूद अमिताभ ने बाकी कई बड़े सितारों के उलट ऐसा रवैया नहीं अपनाया कि उन्हें सिर्फ बड़े डायरेक्टर्स के साथ ही काम करना है. इस मामले में वे बेहद लचीले हैं. वे किसी भी डायरेक्टर के साथ सहज तौर पर का करने को राजी हो जाते हैं, बशर्ते स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आए. स्क्रिप्ट अच्छी हो तो वो काफी कम फीस पर भी काम करने को तैयार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ग्राफिक नॉवेल | ‘इंकलाब’ से अमिताभ बच्चन तक, ‘शहंशाह’ का पूरा सफर
अपने काम के प्रति यही वो जज्बा, वो जूनून है, जो अमिताभ बच्चन को बाकी सितारों से अलग करती है. तभी तो, बॉलीवुड का शहंशाह कोई दूसरा नहीं...सिवाय बिग बी के.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)