ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंध्र प्रदेश: अम्मा की दरियादिली देख, DGP का दिल भर आया

आंध्रप्रदेश की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

आंध्रप्रदेश की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसवालों को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दे रही है. पुलिसवालों ने जब उस महिला से पूछा कि वो क्या करती है, तो उसने बताया कि वो दिहाड़ी मजदूर है, जो महीने के 3 से साढ़े तीन हजार रुपये कमाती है. पुलिस वाले उस महिला की दरियादिली देखकर हैरान रह गए और उसका कोल्ड ड्रिंक ये कहकर लौटा दिया कि वो उसे अपने बच्चों को दे दे, उस महिला का ये वीडियो किसी ने शेयर किया और लोग अब इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महिला के इस दरिया दिली से खुश होकर आंध्रप्रदेश के पुलिस आयुक्त गौतम सावंग ने खुद उन्हें शुक्रिया करने के लिए वीडियो कॉल किया. 18 अप्रैल को उन्होंने लोकामणि से वीडियो कॉल पर कहा,

हम आपके मां जैसे प्यार से प्रभावित हैं. जिस तरह से आपने पुलिसवालों को कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया, उसके लिए शुक्रिया. मैंने अपने ऑफिसर से आपको ट्रेस करने को कहा, क्योंकि मैं आपका निजी तौर पर शुक्रिया करना चाहता था. पुलिस आपकी सुरक्षा और हेल्थ के लिए सड़कों पर बहुत मेहनत कर रही है. आपने जिस तरह कोल्ड ड्रिंक दी, हम आपको सलाम करते हैं.

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में पुलिस वालों के लिए भी बड़ी चुनौती है. ऐसे माहौल में जब उनको लोगों से इतना प्यार मिलता है. तो वो भी ऐसे लोगों को सलाम करने का मौका नहीं छोड़ते.

ये भी पढ़ें-

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×