ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के परिवारवाद वाले बयान पर जम कर बरसे अरुण जेटली

अरुण जेटली ने कहा कि कुछ पार्टियों को यह लगता होगा कि वंशवाद पर केंद्रित रहना एक खूबी है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने निशाना साधा है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि उन्‍हें शर्म आई, जब अमेरिका में कहा गया कि परिवारवाद इस देश के स्वभाव में है.

अरुण जेटली ने कहा कि कुछ पार्टियों को यह लगता होगा कि वंशवाद पर केंद्रित रहना एक खूबी है, पर आगे चलकर यह भार बन जाता है.

उन्होंने रोहिंग्या के मुद्दे पर भी अपने विचार रखते हुए कहा, 'हर देश अपनी विदेश, सुरक्षा नीति और जनसंख्या के मुताबिक ही फैसला लेगा.'

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं. एक यूनिवर्सिटी में उन्होंने छात्रों को संबोधित करने के दौरान कहा था कि परिवारवाद भारत की हकीकत है. इसके बाद से ही राहुल बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. हालांकि वित्तमंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ था कि उनके निशाने पर राहुल ही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×